मानसून द्रोणिका सक्रिय, राजधानी सहित कई जिलों में बारिश
आसमान में बादल छाए हुए है। बारिश की वजह से कई जिलों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
रायपुर, जनजागरुकता। राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के लगभग सभी जिलों में मंगलवार की सुबह से ही बारिश शुरू हो गई। कुछ देर बाद बारिश थम सा गया। लेकिन आसमान में बादल छाए हुए है। बारिश की वजह से कई जिलों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
मौसम विज्ञान विभाग ने प्रदेशभर में जुलाई के शुरुआती दिनों में औसत या औसत से अधिक वर्षा का अनुमान जारी किया था। विभाग के वैज्ञानिकों ने 1 से 10 जुलाई के बीच रायपुर, बिलासपुर, बस्तर, बालोद, बलौदाबाजार, जशपुर, गरियाबंद, कोंडागांव, कोरिया, कोरबा, दुर्ग, दंतेवाड़ा, राजनांदगांव, सुकमा, धमतरी समेत लगभग सभी इलाकों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया था।
अलर्ट के बाद लोग सावधान रहे। इस दौरान कई स्थानों पर बारिश हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक रायपुर और आसपास के स्थानों पर आज दिनभर बादल छाए रहेंगे। मानसून द्रोणिका के सक्रिय होने की वजह से यह बारिश हो रही है।