पीएम मोदी रायपुर पहुंचे, सीएम भूपेश बघेल, डॉ. रमन सिंह ने किया स्वागत

पीएम करोड़ों के विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे।

पीएम मोदी रायपुर पहुंचे, सीएम भूपेश बघेल, डॉ. रमन सिंह  ने किया स्वागत

रायपुर, जनजागरुकता। प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी शुक्रवार सुबह पौने 11 बजे दिल्ली से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे। इस दौरान उनकी अगवानी पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह, सीएम भूपेश बघेल सहित अन्य नेताओं ने किया। पीएम मोदी एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी छत्तीसगढ़ को सौगात देते हुए 10 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।

प्रधानमंत्री सुबह 9:40 बजे की जगह 10:45 बजे रायपुर पहुंचें। इसके बाद एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से सुबह 10.50 बजे साइंस कॉलेज मैदान के लिए रवाना हों गए। सुबह 11.05 बजे कार्यक्रम स्थल में पहुंचें। सुबह 11.10 बजे शासकीय कार्यक्रम में शामिल हुए।

सभा के माध्यम से पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ की जनता के लिए करोड़ों के  विकास कार्यों का लोकार्पण किया। जिसमें फोरलेन रायपुर-कोड़ेबोड़ NH, फोरलेन बिलासपुर-पथरापाली NH, कोरबा इंडियनऑइल के बॉटलिंग प्लांट, रायपुर-खरसिया रेल लाइन के दोहरीकरण कार्य, केवटी-अंतागढ़ नई रेललाइन का लोर्कापण करेंगे वहीं, 6-लेन झांकी-सरगी इकोनॉमी कॉरिडोर, 6-लेन सरगी-बासनवाही इकोनॉमी कॉरिडोर, 6-लेन बसनवाही-मारंगपुरी इकोनॉमी कॉरिडोर,का शिलान्यास करेंगे। इस बीच सभा में पीएम मोदी आयुष्मान योजना के तहत कार्ड वितरण भी करेंगे।

janjaagrukta.com