Parliament : अदाणी मामले पर विपक्षी दलों ने संसद परिसर में किया प्रदर्शन, कार्यवाही स्थगित..
इसी बीच, विपक्षी दलों के हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही दोपहर तक के लिए स्थगित कर दी गई।
जनजागरुकता डेस्क। संसद (Parliament) के शीतकालीन सत्र (winter session) की शुरुआत में कांग्रेस (Congress) अपने एजेंडे को लेकर संसद (Parliament) के भीतर और बाहर अलग-थलग पड़ती नजर आई। सोमवार को कांग्रेस (Congress) ने संसद परिसर में अडानी मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया, लेकिन समाजवादी पार्टी (सपा) और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद इसमें शामिल नहीं हुए। यह घटनाक्रम विपक्षी गठबंधन INDI अलायंस के भीतर मतभेदों को भी उजागर करता है।
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करते नजर आए। प्रदर्शन के दौरान उन्होंने अपने मोबाइल से वीडियो बनाए और वहां मौजूद नेताओं से बातचीत की। हालांकि, टीएमसी और सपा के सांसदों की गैरहाजिरी ने विपक्ष की एकजुटता पर सवाल खड़े कर दिए।
शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "जब तक भाजपा सत्ता में है, अदाणी का मुद्दा उठाया जाएगा। सरकार अदाणी के हित में काम कर रही है, न कि जनता के लिए। हम संसद में और संसद के बाहर इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाएंगे।"
इसी बीच, विपक्षी दलों के हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही दोपहर तक के लिए स्थगित कर दी गई। विपक्षी सांसदों ने प्रश्नकाल के दौरान विभिन्न मुद्दों को उठाने की कोशिश की, जिस पर स्पीकर ओम बिरला ने आपत्ति जताई और सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया।