सस्ता हवाई सफर के लिए लोग अपना रहे हैं 'स्किपलैगिंग' ट्रिक

विमान कंपनियों के लिए सिरदर्द बना हुआ है ये ट्रिक। कंपनियां इसे बैन करने पर विचार कर रही हैं।

सस्ता हवाई सफर के लिए लोग अपना रहे हैं 'स्किपलैगिंग' ट्रिक

नई दिल्ली, जनजागरुकता डेस्क। देश-विदेश में यात्रा करने वालों की संख्या पहले की अपेक्षा काफी बढ़ गई है। लेकिन कई टूरिस्ट डेस्टिनेशन ऐसे हैं जहां पहुंचना काफी महंगा होता है। हवाई सफर को सस्ता और सुविधाजनक बनाने के लिए जुगाड़ का जो रास्ता अपनाया जाता है उसे ही स्किपलैगिंग कहा जाता है। यह तरीका हवाई यात्रियों को राहत दे रहा है, लेकिन विमान कंपनियों के लिए यह सिरदर्द बना हुआ है। हालांकि, कुछ विमान कंपनियां इसे बैन करने पर भी विचार कर रही है।

'स्किपलैगिंग' ट्रिक का इस्तेमाल जोरों पर

वही दूसरी ओर अमेरिका और पश्चिम देशों में पहले से 'स्किपलैगिंग' ट्रिक का इस्तेमाल किया जा रहा है। अब भारत समेत दुनिया के दूसरे देशों में भी हवाई यात्री किराए में कमी लाने के लिए लोग यह ट्रिक अपना रहे हैं। इस ट्रेंड को बढ़ावा देने का काम  स्किपलेग्ड डाट काम नाम की पॉपुलर वेबसाइट ने किया है। जहां से अमेरिकी और पश्चिमी देशों के लोग स्किपलेग्ड फ्लाइट बुक करते हैं। हालांकि इस दौरान कुछ बातों का ध्यान रखने की सलाह दी जाती है।

यात्री टिकटों पर कर सकते हैं बचत

स्किपलैगिंग सस्ती हवाई यात्रा करने का एक तरीका है जो यात्रियों को राहत दे रहा है। स्किपलैगिंग को ऐसे समझा जा सकता है। अगर आप लासएंजेलिस से वाशिंगटन जाना चाहते हैं तो उसका किराया 588 डालर है। ऐसे में आप लासएंजेलिस से बोस्टन जाने वाली उस फ्लाइट को पकड़ सकते हैं जिसके बीच में वाशिंगटन पड़ता है। यहां पर आप उतर कर यात्रा में करीब 373 डालर तक बचा सकते हैं। जबकि लासएंजेलिस से वाशिंगटन जाने वाली सीधी फ्लाइट महंगी पड़ती है। इसे हिडेन सिटी फ्लाइट कहते हैं। उस ट्रिक को अपना कर यात्री टिकटों पर सैकड़ों की बचत कर सकते हैं।

janjaagrukta.com