पुलिस कप्तानों का तबादला, दुर्ग एसपी पल्लव का भी तबादला
छत्तीसगढ़ में कुछ महीने से अलग-अलग विभागों में लगातार तबादले का दौर चल रहा है।
रायपुर, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ विधानसभा के चुनाव का समय जैसे-जैसे नगदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे जिला स्तर के अधिकारियों के तबादले किए जा रहे हैं। कुछ महीने से अलग-अलग विभागों में लगातार तबादले का दौर चल रहा है। कब, किसे, कहां जाने का आदेशा आ जाए कहा नहीं जा सकता है। ऐसी ही सूची आज की तारीख में पुलिस कप्तानों की जारी की गई है।
जारी सूची के अनुसार दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव को कबीरधाम का एसपी बनाया गया है। वहीं कबीरधाम के कप्तान लाल उमेद सिंह को बलरामपुर का एसपी बनाया गया है। सरगुजा एसपी भावना गुप्ता को बेमेतरा का व कांकेर एसपी शलभ कुमार को दुर्ग का जिम्मा सौंपा गया है।