राहुल कभी सावरकर हो भी नहीं सकते- निशिकांत दुबे

मोदी सरनेम के मामले में राहुल पर सांसद निशिकांत दुबे बिफरे। उन्होंने कहा राहुल माफी क्यों मांगेंगे?

राहुल कभी सावरकर हो भी नहीं सकते- निशिकांत दुबे

नई दिल्ली, जनजागरुकता डेस्क। संसद के मानसून सत्र में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान लोकसभा में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने मोदी सरनेम के मामले में राहुल गांधी पर निशाना साधा। निशिकांत ने कहा कि राहुल माफी क्यों मांगेंगे। मोदी तो ओबीसी हैं। 'मोदी तो छोटी जात के हैं। निशिकांत ने ये भी कहा कि राहुल कभी सावरकर हो भी नहीं सकते। सावरकर ने 28 साल जेल में गुजारे हैं।

लोकसभा में विपक्षी दलों की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है। कांग्रेस नेता गौरव गोगोई के भाषण के साथ अविश्वास प्रस्ताव पर बहस की शुरुआत हुई। कांग्रेस नेता ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव लाना हमारी मजबूरी थी।

राहुल गांधी पर हमला बोला

निशिकांत ने कहा, 'राहुल जी संसद में आए तो हंगामा हो गया। राहुल जी गए ही कब थे.. सभी सांसद यहां बैठे हैं। पिछले बजट सत्र में राहुल गांधी यहां बैठे हुए थे। अभी जो मानसून सत्र चल रहा है, उसमें भी राहुल यहां बैठे हुए हैं।

राहुल जी.. आप सावरकर नहीं हो सकते

सांसद निशिकांत ने कहा कि मोदी सरनेम मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अभी अपना फैसला नहीं दिया है। राहुल कहते हैं कि माफी नहीं मांगुंगा। राहुल माफी क्यों मांगेंगे? मोदी तो छोटी जात है। ओबीसी हैं। राहुल कहते हैं कि मैं सावरकर नहीं हूं। राहुल जी, आप सावरकर हो भी नहीं सकते। सावरकर ने 28 साल जेल में गुजारे हैं।

मणिपुर के सीएम को बर्खास्त क्यों नहीं किया?: गौरव गोगोई

इससे पहले, बहस की शुरुआत करते हुए कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने मणिपुर हिंसा को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा। गौरव ने कहा कि मणिपुर मुद्दे पर पीएम मोदी ने मौन व्रत लिया है। मोदी संसद में कुछ नहीं बोलेंगे। हमें मजबूरी में अविश्वास प्रस्ताव लाना पड़ा है। पीएम मणिपुर क्यों नहीं गए? पीएम को मणिपुर पर बोलने के लिए 80 दिन क्यों लगे? पीएम ने आज तक मणिपुर के सीएम को बर्खास्त क्यों नहीं किया?

janjaagrukta.com