SDM Slapped Case: Naresh Meena की गिरफ्तारी को लेकर भड़के समर्थक, हाइवे को किया जाम..

बुधवार को मतदान के दौरान समरावता गांव में नरेश मीणा ने एसडीएम को थप्पड़ मारा था। इसके बाद, गुरुवार को करीब 12 बजे उन्हें गिरफ्तार किया गया।

SDM Slapped Case: Naresh Meena की गिरफ्तारी को लेकर भड़के समर्थक, हाइवे को किया जाम..
SDM Slapped Case: Supporters angry over Naresh Meena's arrest, blocked the highway

जनजागरुकता डेस्क। राजस्थान (Rajasthan) के देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव (Devli-Uniara Assembly by-election) के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना (Naresh Meena) की गिरफ्तारी के बाद समरावता गांव में फिर से हंगामा शुरू हो गया है। उनकी गिरफ्तारी के बाद गांव में उनके समर्थकों ने जमकर उत्पात मचाया। कुछ उग्र समर्थकों ने गांव के बाहर स्टेट हाइवे को जाम कर दिया और बड़े टायरों को आग के हवाले कर दिया। नरेश मीना के समर्थकों ने ट्रैक्टर के टायरों और सूखी घास को भी आग लगा दी। सूचना मिलते ही पुलिस की भारी तादाद मौके पर पहुंची और पहले आग को बुझाया। इसके बाद पुलिस ने जले हुए टायरों को हाइवे से हटाया और रास्ता साफ किया। इसके अलावा, समर्थकों ने खेती में इस्तेमाल होने वाले भारी औजार भी हाइवे पर रख दिए थे, जिन्हें पुलिस ने हटाया। कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया।

दरअसल, बुधवार को मतदान के दौरान समरावता गांव में नरेश मीणा ने एसडीएम को थप्पड़ मारा था। इसके बाद, गुरुवार को करीब 12 बजे उन्हें गिरफ्तार किया गया। इस उपचुनाव में नरेश मीणा निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में थे। मतदान के दौरान एक पोलिंग बूथ पर किसी बात को लेकर उनकी अधिकारियों से बहस हो गई और उन्होंने एसडीएम को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद समर्थकों ने पुलिस हिरासत से उन्हें छुड़ाने के लिए हंगामा किया और रात में सैकड़ों गाड़ियों में आग लगा दी। पुलिस ने भीड़ को खदेड़ने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। इस दौरान नरेश मीना मौके से फरार हो गए थे। इस उपद्रव के बाद देर रात देवली-उनियारा और आसपास के क्षेत्र में इंटरनेट सेवा बंद करनी पड़ी। मौके पर पुलिस बल बढ़ा दिया गया है और पूरा समरावता गांव छावनी में तब्दील हो गया।

janjaagrukta.com