एसटी स्वरोजगार योजना : ट्रेक्टर-ट्राली एवं महिला सशक्तिकरण के लिए ऋण आवेदन आमंत्रित
अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नं. 9340512911, 8305832833 से संपर्क किया जा सकता है।
दन्तेवाड़ा, जनजागरुकता। कार्यालय जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास मर्यादा समिति दंतेवाड़ा से प्राप्त जानकारी अनुसार विभिन्न योजनान्तर्गत अनुसूचित, अनुसूचित जनजाति के बेरोजगार युवाओं को स्वयं का व्यवसाय प्रारंभ करने के लिए रियायती दर पर ऋण दिया जाएगा। बैंक परिवर्तित योजना (आदिवासी स्वरोजगार योजना (एसटी), अंत्योदय स्वरोजगार योजना (एससी) से अधिकतम 0.050 हजार, अनुसूचित जनजाति ट्रेक्टर ट्राली योजना से 10.63 लाख, आदिवासी महिला सशक्तिकरण (ब्यूटी पार्लर, टेलरिंग, जनरल स्टोर आदि) से 2 लाख रुपए प्रदान किया जाएगा।
इच्छुक अभ्यर्थी 20 जून 2023 तक कार्यालयीन समय में जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित संयुक्त जिला कार्यालय भवन के द्वितीय तल में स्थित रूम नं. 213 में जमा कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नं. 9340512911, 8305832833 से संपर्क किया जा सकता है।