"Baaghi-4" में एक और हसीना की हुई एंट्री, Tiger Shroff के साथ लीड रोल में दिखेंगी..
बताया गया कि, एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की अपकमिंग फिल्म 'बागी-4' सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे है।अब इस फिल्म में एक और हसीना की एंट्री हुई है।
जनजागरूकता, एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की अपकमिंग फिल्म 'बागी-4' सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे है। बता दें इस फिल्म 'बागी-4' ("Baaghi-4") में सोनम के बाद अब इस फिल्म में एक और हसीना की एंट्री हुई है। इस फिल्म के निदेशक साजिद नाडियाडवाला हैं। बता दें फिल्म 'बागी' में श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और दिशा पाटनी (Disha Patni) ने कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। इस कारण मेकर्स ने 'बागी-4' ("Baaghi-4") में दो नए और बिल्कुल फ्रेश चेहरे लेकर आए हैं। पहली सोनम बाजवा (Sonam Bajwa) और दूसरी हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu)। जो इस फिल्म में एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के साथ लीड रोल में नजर आएगी। बता दें साल 2021 में मिस यूनिवर्स (Miss Universe) का ताज पहनने वालीं हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) एक्शन थ्रिलर फिल्म 'बागी-4' ("Baagi-4") के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं।
बताया जा रहा कि, एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की अपकमिंग फिल्म 'बागी-4' सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे है। इस फिल्म में सोनम बाजवा (Sonam Bajwa) के बाद हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) की एंट्री हुई है। जो इस फिल्म में एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के साथ लीड रोल में नजर आएगी। वहीं इस फिल्म 'बागी-4' ("Baaghi-4") टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) का खूखार पोस्टर्स सामने आ चुके हैं। जिसे देख फैन्स के होश उड़ चुके हैं। बता दें शेयर पोस्टर्स में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) टॉयलेट सीट पर बैठे, एक हाथ में शराब और दूसरे हाथ में हथियार पकड़े खून से लथपथ दिख रहे हैं। इस पोस्टर पर लिखा है 'इस बार यह सेम नहीं होने वाला'। इस लुक से फैन्स अंदाजा लगा रहे कि, पहली 3 पार्ट के मुकाबले टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) का रोल और भी खतरनाक होने वाला है।