कांग्रेस को झटका, उपेक्षा से नाराज पूर्व विधायक ने पार्टी से दिया इस्तीफा

दिनेश अहिरवार ने पीसीसी चीफ को अपना इस्तीफा पत्र सौंप दिया है। उनका आरोप है कि पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ उपेक्षा की जा रही है।

कांग्रेस को झटका, उपेक्षा से नाराज पूर्व विधायक ने पार्टी से दिया इस्तीफा

भोपाल, जनजागरुकता डेस्क। मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है।चुनाव से पहले की कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के पूर्व विधायक दिनेश अहिरवार ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। अहिरवार ने पीसीसी चीफ को अपना इस्तीफा पत्र सौंप दिया है। उनका आरोप है कि पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ उपेक्षा की जा रही है। 

इस्तीफे में अहिरवार ने कहा कि पार्टी में उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है। ऐसे में यह कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका माना जा रहा है। कांग्रेस अभी विपक्ष में है, भाजपा इस फ़ेरबदल का फायदा उठाने की कोशिश कर सकती है। जानकारी के मुताबिक, एमपी में इस समय सीएम चेहरे को लेकर भी मंथन किया जा रहा है।

janjaagrukta.com