बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ ज्वाइंट ऑपरेशन चलाने बनेगी रणनीति
4 राज्यों के उच्च पुलिस अधिकारी पहुंचे, आईबी के अफसर भी शामिल। शनिवार को पुलिस मुख्यालय में इंटरस्टेट को-आर्डिनेशन कमेटी की बैठक होगी।
रायपुर, जनजागरुकता। छत्तीसगढ के बस्तर संभाग में नक्सलियों के हौसले बुलंद हैं। आएदिन नक्सली आईईडी ब्लास्ट कर न केवल सीआरपीएफ व स्थानीय पुलिस को नुकसान पहुंचा रहे हैं बल्कि आदिवासियों को भी निशाने पर लेकर परेशान किया जा रहा है। इन सब बातों को गंभीरता से लेते हुए नक्सलियों के खात्मे की योजना बनाई गई है। इसके लिए पड़ोस के चारों राज्य ज्वाइंट आपरेशन करने तथा नक्सली मूवमेंट की जानकारी साझा करने के लिए इंटरस्टेट को-आर्डिनेशन कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को पुलिस मुख्यालय में बुलाई गई है। ताकि नक्सलियों के खिलाफ कोई ठोस योजना पर काम किया जा सके।
आईबी के एडिशनल डायरेक्टर रित्विक रुद्रा भी शामिल होंगे
इस बैठक में तेलंगाना,आंध्रप्रदेश, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ के उच्चअधिकारी शामिल होंगे। इंटरस्टेट कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक होगी। बैठक में शामिल होने के लिए आईबी के एडिशनल डायरेक्टर रित्विक रुद्रा भी रायपुर पहुंचे हुए है। कुछ ही देर में चारों राज्यों की नक्सल समस्या को लेकर जॉइंट बैठक में शामिल होंगे।