दुनिया में ..ये ऐसे देश जहां नहीं चला करती ट्रेनें
कई देश की जनता इस सुविधा की मांग कर चुके हैं पर आज तक वहां इसकी सुविधा नहीं दी जा सकी।
जनजागरुकता डेस्क। दुनिया बुलेट ट्रेन की ओर आगे बढ़ रही है, वहीं दूसरी ओर इसी दुनिया में ऐसे भी कुछ देश हैं जहां ट्रेनें नहीं चलतीं। वहां ऐसी कोई सुविधा ही नहीं है। वहां के लोग बस के साथ अन्य साधनों का इस्तेमाल करते हैं।
है ना ये आश्चर्य की बात.. जी हां हम बता रहे हैं दुनिया का ऐसा 5 देश जहां ट्रेनें नहीं हैं। कई देश की जनता इस सुविधा की मांग कर चुके हैं पर आज तक वहां इसकी सुविधा नहीं दी जा सकी।
भूटान में लाइन ही नहीं
बता दें कि भारत में वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी सेमी-हाई स्पीड ट्रेनें संचालित हो रही हैं वहीं, पड़ोसी देश भूटान में अब तक रेलवे लाइन ही नहीं बिछी है। हालांकि, भविष्य में भूटान को भारत के रेलवे नेटवर्क से जोड़ने पर विचार किया जा रहा है।
अंडोरा- कम आबादी है कारण
वहीं अगली कड़ी में जिस देश का नाम है वह दुनिया का 11वां सबसे छोटा देश अंडोरा है। यहां ट्रेन सुविधा नहीं देने का कारण कम आबादी माना जा रहा है। यहां के लोग ट्रेन सुविधा के लिए फ्रांस जाते हैं। जो काफी करीब है।
ईस्ट तिमोर- बस या ठेलों का उपयोग
ऐसी ही स्थिति ईस्ट तिमोर का है जहां रेलवे लाइन नहीं है। यहां के लोग यात्रा के लिए बसों या ठेलों का उपयोग करते हैं। वहीं साइप्रस देश में भी रेल नेटवर्क नहीं है। यहां रेल लाइन 1950 और 1951 के बीच रही है, यहां इसकी सुविधा विकसित थी। लेकिन कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण बंद कर योजना आगे नहीं बढ़ाई गई।
कुवैत- अमीर देश फिर भी नहीं
अगला देश कुवैत है, जो अमीर देशों में सुमार है, जहां संसाधनों और धन की कमी नहीं है, फिर भी यहां रेल सुविधा नहीं है। जबकि इस देश के पास विशाल तेल का भंडार है।