अगस्त से बदल जाएंगे ये वित्तीय नियम, जेब पर पड़ेगा असर

नए नियमों में आईटीआर रिटर्न, जीएसटी, क्रेडिट कार्ड के भुगतान से संबंधित नियमों के बदलने से लोगों पर सीधा भार पड़ेगा।

अगस्त से बदल जाएंगे ये वित्तीय नियम, जेब पर पड़ेगा असर
file photo

नई दिल्ली, जनजागरुकता डेस्क। किसी भी देश, राज्य या स्थिति अनुसार जिलों में शासन, प्रशासन के नियम, कायदे बदले (Rule Change) जाते हैं। इससे आम जनता को कई कामों में आसानी होती है, वहीं शासन को भी लाभ होता है। इसी के तहत अगस्त में देश में वित्तीय मामले में कई नियम बदले हुए होंगे। 

वित्तीय जगत से जुड़े नए नियमों में आईटीआर रिटर्न, जीएसटी, क्रेडिट कार्ड के भुगतान से संबंधित नियमों के बदलने से लोगों पर सीधा भार पड़ेगा। जेब पर सीधा असर पड़ेगा। 1 अगस्त, 2023 से जीएसटी, भुगतान प्रणाली से जुड़े अनेक बदलाव प्रभाव में आएंगे। वहीं एलपीजी, पीएनजी और कमर्शियल गैस की कीमतों में भी बदलाव होने का अंदेशा है। 

जीएसटी के नियमों में होगा बदलाव

अगले महीने से केंद्र शासन के अनुसार एक अगस्त 2023 से 5 करोड़ रुपये से अधिक के टर्नओवर वाले कारोबारियों को इलेक्ट्रॉनिक इनवॉइस देना पड़ेगा। ऐसे में जीएसटी के दायरे में आने वाले कारोबारियों को यह जरूरी है कि वे संबंधित नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी के लिए इलेक्ट्रॉनिक इनवॉइस की तैयारी करनी होगी।

अब आयकर रिटर्न भरने वालों को जुर्माना

आयकर रिटर्न भरने की 31 जुलाई आखिरी तारीख है, इसलिए एक अगस्त से आईटीआर भरने वाले लोगों को जुर्माने का भुगतान करना पड़ेगा। पांच लाख रुपये से अधिक की आय वाले लोग अगर आज रात 12 बजे तक अपना आईटीआर दाखिल नहीं करते हैं तो उन्हें कल से ऐसा करने के लिए एक से पांच हजार तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है।

बैंकों में 14 दिन की छुट्टियां

अगस्त में लगातार छुट्टियों की वजह से बैंक आधा महीने बंद रहेंगे। इसमें रक्षा बंधन, स्वतंत्रता दिवस समेत विभिन्न त्योहारों के कारण 14 दिन बैंक शाखाएं बद रहेंगी। इन छुट्टियों में शनिवार और रविवार को मिलने वाली साप्ताहिक छुट्टियां भी शामिल हैं। हालांकि इन 14 दिनों की छुट्टियों के दौरान बैंकों की ऑनलाइन सेवाएं काम करती रहेंगी।

गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव

अगस्त में एलपीजी के साथ-साथ वाणिज्यिक सिलेंडर की कीमतों में भी परिवर्तन होने की आशंका है। तेल कंपनियां हर महीने की 1 और 16 तारीख को रसोई गैस की कीमत में बदलाव करती हैं। इसके अलावा पीएनजी और सीएनजी के रेट में भी बदलाव हो सकता है।

बदल सकता है पेट्रोल-डीजल के दाम

तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतों की घोषणा हर महीने की आखिरी तारीख को मध्यरात्रि में करते हैं। ऐसे में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी एक अगस्त से बदलाव किया जा सकता है। बता दें कि पिछले साल 21 मई से देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुईं हैं।

क्रेडिट कार्ड के कैशबैक से जुड़े नियमों में बदलाव

अगर आप एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो भी आपकी जेब पर प्रतिकूल असर पड़ने वाला है। एक्सिस बैंक और फ्लिपकार्ट से खरीदारी करने वाले लोगों को नए नियमों के मुताबिक 12 अगस्त से खरीदारी करने पर कैशबैक मिलेगा।

janjaagrukta.com