बिहार से लेकर महाराष्ट्र तक आफत, छत्तीसगढ़ सहित ..इन राज्यों में जारी रहेगी बारिश
कई राज्यों में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। कुछ दिनों तक अच्छी बारिश की संभावना जताई है।
नई दिल्ली/रायपुर, जनजागरुकता डेस्क। देशभर में मानसून सक्रिय है। कहीं हल्की तो कहीं मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। कई प्रदेश में लगातार बारिश की वजह से आफत आ गई है। सड़कें बह गई, घरों को नुकसान हुआ है। वहीं दर्जनों लोगों की जान भी जा चुकी है। मौसम विभाग ने आलर्ट जारी किया है। कुछ दिनों अच्छी बारिश की संभावना जताई है।
छत्तीसगढ़ में भी हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी। अब तक के आंकड़ों में छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके में अधिक बारिश हुई है। वहीं देशभर में नजर डालें तो अधिक परेशानी पहाड़ी इलाकों में है। भूस्खलन से बड़ा नुकसान हुआ है। बिहार से लेकर महाराष्ट्र तक आफत के बादल बरस रहे हैं।
बस्तर में अलर्ट जारी, बिजली गिरने की संभावना
छत्तीसगढ़ में लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है। तेज बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलों में लगातार दो दिनों से रुक-रूक कर बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार बस्तर संभाग के कुछ स्थानों पर भारी वर्षा के आसार हैं। कुछ जगहों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना भी जताई है।
इस तारीख तक बारिश की तीव्रता
मौसम विभाग के मुताबिक गुजरात, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी है। हालांकि 10 जुलाई से बारिश की तीव्रता कम होने के आसार हैं। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, तटीय कर्नाटक और गुजरात के कई इलाकों में भारी से अत्यंत भारी वर्षा दर्ज की गई है।
आईएमडी की भविष्यवाणी सही रही
आईएमडी ने जुलाई में सामान्य बारिश की भविष्यवाणी की थी। विभाग ने जुलाई में 94 से 106 प्रतिशत तक बारिश का पूर्वानुमान जताया था। साथ ही कहा था कि उत्तर-पश्चिम, उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पूर्वी भारत में कई जगहों पर सामान्य से कम बारिश होने की उम्मीद है।