माफिया अतीक की हत्या पर यूपी की सियासत गरमाई, कहा.. सुको ले संज्ञान

मुख्यमंत्री से मांगा इस्तीफा, जिम्मेदार पुलिस पर कार्रवाई की मांग की गई।

माफिया अतीक की हत्या पर यूपी की सियासत गरमाई, कहा.. सुको ले संज्ञान


लखनऊ, जनजागरुकता डेस्क। माफिया अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दोनों को पांच दिनों की रिमांड पर लाया गया था। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही थी। इसी बीच मेडिकल कॉलेज के पास दोनों की हत्या कर दी गई। इस घटना से उत्तरप्रदेश की राजनीति गरमा गई है। विपक्ष के नेताओं ने योगी सरकार को कटघरे में खड़े करते हुए पुलिस हिरासत में हुई हत्या को लेकर मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की है। इतना ही नहीं इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो। सुप्रीम कोर्ट इसमें एक जांच दल मनाए और इस मामले का स्वत: संज्ञान ले। इस घटना के लिए जिम्मेदार पुलिस वालों को नौकरी से बर्खास्त कर देना चाहिए।    

उत्तर प्रदेश के सीएम इस्तीफा दें- ओवैसी
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि कल जो हत्या हुई है उसकी ज़िम्मेदारी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की है। अगर उनमें संवैधानिक नैतिकता ज़िंदा है तो उनको अपने पद को छोड़ना पड़ेगा..। हम मांग करते हैं कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री इस्तीफा दें, सुप्रीम कोर्ट इसमें एक जांच दल मनाए और इस मामले का स्वत: संज्ञान ले.. वरना यह चलता रहेगा।
 
अतीक, अशरफ की हत्या पर उठाये मायावती ने सवाल  
अतीक और अशरफ की हत्या पर बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने सवाल खड़े की हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि गुजरात जेल से अतीक अहमद और बरेली जेल से लाए गए उनके भाई अशरफ की प्रयागराज में कल रात पुलिस हिरासत में ही खुलेआम गोली मारकर हत्या हुई, उमेश पाल जघन्य हत्याकांड की तरह ही, यूपी सरकार की कानून-व्यवस्था व उसकी कार्यप्रणाली पर अनेक गंभीर प्रश्नचिन्ह खड़े करती है।
मायावती ने कहा कि देश भर में चर्चित इस अति-गंभीर व अति-चिन्तनीय घटना का माननीय सुप्रीम कोर्ट स्वंय ही संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करे।

कानून व्यवस्था बनाए रखना मुश्किल है: गहलोत
अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जो हो रहा है वह देश देख रहा है। क़ानून का राज नहीं रहेगा तो यह घटनाएं किसी के भी साथ हो सकती हैं। यूपी में जो हुआ वह आसान है लेकिन कानून व्यवस्था को बनाए रखना मुश्किल है।

janjaagrukta.com