रन बनाए या नहीं, पर खेलते समय हमेशा दबाव में रहता हूं- सूर्यकुमार यादव
मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आखरी मैच रविवार को, मुंबई की टीम प्लेऑफ में जगह पक्की करने ताकत लगाएगी।
जनजागरुकता, खेल डेस्क। चैंपियन रह चुके मुंबई इंडियंस ने अभी आईपीएल-2023 के प्लेऑफ का टिकट नहीं कटाया है। टीम को अपना आखिरी मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रविवार 21 मई को वानखेड़े स्टेडियम में खेलना है। इससे पहले टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने यह कहकर सबको चौंका दिया है कि दबाव खेल का अहम हिस्सा है। वह रन बनाए या नहीं, लेकिन हमेशा दबाव महसूस करते हैं। अगर कोई कहता है कि दबाव नहीं है तो वह झूठ बोल रहा है। बल्लेबाज सूर्यकुमार के इस बयान से
क्रिकेट जगत में तहलका मच गया है।
अगर कोई कहता है कि दबाव नहीं है तो वह झूठ बोल रहा
बड़ा शॉट खेलने में माहिर मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने कहा कि जब आप बल्लेबाजी करने जा रहे हो तो दबाव होना लाजिमी है। आप इस दबाव से कैसे उबरते हैं वह आपको बेहतर क्रिकेटर बनाता है। खेलते वक्त मेरे दिमाग में हमेशा 'दबाव बना रहता है। मैं रन बना रहा हूं या नहीं। अगर कोई कहता है कि दबाव नहीं है तो वह झूठ बोल रहा है।
अपने प्लान पर आगे बढ़ना जरूरी- सूर्या
उन्होंने कहा, 'हम तय करेंगे कि रविवार को हमारे हाथ में क्या है, हम आगे क्या कर सकते हैं।' मशहूर बल्लेबाज ने कहा, 'दूसरी टीमें क्या कर रही हैं, इसे छोड़कर इस बात पर ध्यान देंगे कि हम क्या कर रहे हैं। मुझे लगता है कि हमारे लिए अपने प्लान पर बने रहने और उनके साथ आगे बढ़ना जरूरी है। मुंबई की टीम प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए सूर्या इसे लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हैं।