कड़ाके की ठंड से युवक की मौत, मचा हड़कंप
बताया गया कि, जिले में चलगली थाना क्षेत्र के ग्राम धढिया एक बार फिर बीती रात कड़ाके की ठंड से एक युवक की मौत होने का मामला सामने आया हैं। इस घटना से इलाके में हडकंप मच गया।
बलरामपुर, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य के बलरामपुर (Balrampur) जिले में चलगली थाना क्षेत्र के ग्राम धढिया एक बार फिर बीती रात कड़ाके की ठंड से एक युवक की मौत होने का मामला सामने आया हैं। इस घटना से इलाके में हडकंप मच गया। देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ जम गई। वहीं ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके से पहुंची और मामला दर्ज कर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए भेजा गया। वहीं पुलिस मामले की जाँच में जुट गई।
जानकारी के अनुसार, यह घटना चलगली थाना क्षेत्र का हैं। मृतक की पहचान पंडो जनजाति का राजेंद्र (Rajendra) ग्राम अलका निवासी के रूप में हुई। बता दें पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पंडों जनजाति का एक युवक गावं आया था। जहाँ बीती रात पंडों जनजाति का मृतक राजेंद्र (Rajendra) की कड़ाके की ठंड की वजह से मौत हो गई। इस दौरान आज सुबह ग्रामीणों ने पंडों जनजाति के मृतक राजेंद्र (Rajendra) की लाश सड़क किनारे पड़ा मिला है। इस घटना से इलाके में हडकंप मच गया। देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ जम गई। वहीं ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके से पहुंची और मामला दर्ज कर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए भेजा गया। वहीं पुलिस मामले की जाँच में जुट गई। मृतक राजेंद्र (Rajendra) सिर्फ बनियान और गमछा पहना था। इस कारण बीती रात पड़ी कड़ाके की ठंड की वजह से मौत होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल मौत का कारण अज्ञात हैं। इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगी। साथ ही पुलिस मामले की जाँच कर रही हैं।