जीरो बजट हेल्थ इंश्योरेंस है योग- सीएम धामी

सीएम धामी ने अल्मोड़ा में योग किया,देवभूमि की अध्यात्मित आत्मा का जागेश्वर धाम पड़ाव है।

जीरो बजट हेल्थ इंश्योरेंस है योग- सीएम धामी

अल्मोड़ा, जनजागरुकता डेस्क। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने योग किया। योग करने के बाद उन्होंने लोगों को संबोधित किया। धामी ने कहा कि भगवान शिव की तपस्थली को प्रणाम करता हूं। देवभूमि की अध्यात्मित आत्मा का जागेश्वर धाम पड़ाव है। सीएम धामी ने योग दिवस के अवसर पर अल्मोड़ा में योग किया।

जल्द ही हम उत्तराखंड में इन्वेस्टर्स समिट करेंगे

सीएम धामी ने कहा, "20 हज़ार से भी ज्यादा लोगों ने बुधवार को यहां योग किया। निश्चित रूप से हम उत्तराखंड को योग और संस्कृति के क्षेत्र में विकसित करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। जीरो बजट हेल्थ इंश्योरेंस है योग।हम आज ये भी संकल्प लेते हैं कि जब तक हम इस लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर लेते हैं तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे। जल्द ही हम उत्तराखंड में इन्वेस्टर्स समिट भी करेंगे।'

janjaagrukta.com