150 युवा बीजेपी में शामिल, सांसद व विधायक ने दिलाई पार्टी की सदस्यता

राजनीतिक पार्टियों में आने-जाने का सिलसिला जारी है। आगे विधानसभा और लोकसभा चुनाव के चलते सरगर्मी है।

150 युवा बीजेपी में शामिल, सांसद व विधायक ने दिलाई पार्टी की सदस्यता

रायपुर, जनजागरुकता। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए छत्तीसगढ़ की राजनीति में उथल-पथल मची हुई है। राजनीतिक पार्टियों में आने-जाने का सिलसिला जारी है। आगे विधानसभा और लोकसभा चुनाव के चलते सरगर्मी है। केंद्रीय स्तर के नेता भी लगातार छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं। इसी बीच राजधानी से बड़ी खबर आई है कि 150 युवाओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है।

अनुसार राजधानी रायपुर में 150 युवाओं ने भाजपा में प्रवेश किया है। बताया जा रहा है कि सभी युवाओं को सांसद सुनील सोनी, पूर्व मंत्री और विधायक बृजमोहन अग्रवाल व खूबचंद पारख ने सदस्यता दिलाई। कहा जाए चुनावी साल में छत्तीसगढ़ में दल बदल का सिलसिला लगातार जारी है। प्रदेश के बस्तर, कवर्धा सहित अन्य जिलों में भाजपा नेताओं ने कांग्रेस का दामन थामा है। तो वहीं कुछ जिलों में कांग्रेस नेताओं ने भी भाजपा की सदस्यता ली है।

janjaagrukta.com