तालाब के पास पानी पीते दिखे 2 भालू , गावं में दहशत का माहौल

बताया गया कि, ग्रामीण हतप्रभ ने कल शाम के करीब 7 बजे माकड़ी के बूढ़ा सागर मंदिर के पास स्थित तालाब के पास दो भालू को पानी पीते हुए देखा। घटना से इलाके में हडकंप मच गया। साथ ही घटना से गावं में दहशत का माहौल हैं।

तालाब के पास पानी पीते दिखे 2 भालू , गावं में दहशत का माहौल
इस घटना से गावं में दहशत का माहौल हैं।

कोंडागांव, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य के कोंडागांव (Kondagaon ) के जंगल से भटके दो भालू गावं के माकड़ी के बूढ़ा सागर मंदिर के पास स्थित तालाब के पास में देखे जाने का मामला सामने आया हैं। घटना से इलाके में हडकंप मच गया। साथ ही घटना से गावं में दहशत का माहौल हैं। गांव के लोगों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। स्थानीय प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और भालुओं से दूर रहने की सलाह दी है।

जानकारी के अनुसार, यह घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है। कोंडागांव (Kondagaon ) निवासी ग्रामीण हतप्रभ ने कल शाम के करीब 7 बजे माकड़ी के बूढ़ा सागर मंदिर के पास स्थित तालाब के पास दो भालू पानी पीते हुए देखा। बता दें तालाब बस्ती से लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर फरसगांव रोड पर स्थित है। घटना ने स्थानीय निवासियों में चिंता पैदा कर दी। घटना से इलाके में हडकंप मच गया। साथ ही घटना से गावं में दहशत का माहौल हैं। गांव के लोगों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। ताकि भालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और उन्हें सुरक्षित तरीके से जंगल में भेजा जा सके। स्थानीय प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और भालुओं से दूर रहने की सलाह दी है।

janjaagrukta.com