ऑपरेशन थिएटर में नर्स ने मशीन के उपर चढ़कर बनाया रील, विभाग ने किया 3 नर्सों को सस्पेंड

मामला रायपुर के डीकेएस सुपर स्पेशियल्टी अस्पताल का है। इस अस्पताल की अधीक्षक शिप्रा शर्मा के मुताबिक वायरल वीडियो को गंभीरता से लेते हुए तीनों नर्सों के खिलाफ एक्शन लिया गया है।

ऑपरेशन थिएटर में नर्स ने मशीन के उपर चढ़कर बनाया रील, विभाग ने किया 3 नर्सों को सस्पेंड

रायपुर, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अस्पताल में तैनात तीन नर्सों का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वीडियो में तीनों नर्स मेडिकल उपकरणों पर बैठकर डांस कर रही हैं और वीडियो बना रही हैं।

इन नर्सों ने खुद ही यह वीडियो सोशल मीडिया में अपलोड किया है। वहीं जब यह वीडियो वायरल हो गया तो स्वास्थ्य विभाग ने इसपर संज्ञान लेते हुए तीनों नर्सों को सस्पेंड कर दिया है। इसी के साथ मामले की विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं। बता दें कि डीकेएस सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में के प्लास्टिक सर्जरी वाले ऑपरेशन थिएटर में दैनिक वेतनभोगी स्टाफ नर्स पुष्पा साहू, तेजकुमारी साहू और तृप्ति दासर ड्यूटी पर थे।

मामला रायपुर के डीकेएस सुपर स्पेशियल्टी अस्पताल का है। इस अस्पताल की अधीक्षक शिप्रा शर्मा के मुताबिक वायरल वीडियो को गंभीरता से लेते हुए तीनों नर्सों के खिलाफ एक्शन लिया गया है। उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करते हुए उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि यह तीनों नर्स ड्यूटी पर थे और ड्यूटी के दौरान ही यह हरकत की है। इसलिए उनकी इस हरकत को अनुशासनहीनता की श्रेणी में मानते हुए कार्रवाई की गई है।

janjaagrukta.com