Mandi Board : छ्त्तीसगढ राज्य मंडी बोर्ड के प्रबंध संचालक का बढ़ा कार्यकाल..
छ्त्तीसगढ राज्य मंडी बोर्ड के प्रबंध संचालक एमएस सवन्नी का कार्यकाल 6 माह बढ गया है।
रायपुर, जनजागरुकता। छ्त्तीसगढ राज्य मंडी बोर्ड के प्रबंध संचालक एमएस सवन्नी का कार्यकाल 6 माह बढ गया है। राज्य सरकार ने इस आशय का आदेश जारी कर दिये है! एमडी सवन्नी कल 30 जून को सेवानिव्र्त्त हो रहे है ! जारी आदेश के अनुसार उन्हें 1 जुलाई 24 से छह माह के लिए संविदा नियुक्ति देते हुए छ्त्तीसगढ राज्य मंडी बोर्ड का प्रबंध संचालक पदस्थ किया गया है!
राज्य सरकार ने 20 जनवरी 24 को सवन्नी को छ्त्तीसगढ राज्य मंडी बोर्ड का एमडी पदस्थ किया था। मंडी बोर्ड के अफ्सरों एवं कर्मचारियों ने गुलदस्ता भेंटकर एमडी सवन्नी का स्वागत किया।