ऐसा Phone जो खुद से होगा Repair- Nokia का धांसू C210

नोकिया ने बाजार में कम कीमत पर जबरदस्त स्मार्टफोन लॉन्च किया है। आइए जानते हैं इसके फीचर से बारे में।

ऐसा Phone जो खुद से होगा Repair- Nokia का धांसू C210

जनजागरुकता, टेक्नालॉजी डेस्क। बाजार में ऐसा फोन भी आ गया है जिसके बारे में सुनकर हर किसी को आश्चर्य होगा। नई तकनीक, नई टेक्नोलॉजी की मदद से ये स्मार्ट फोन खुद से रिपेयर हो जाएगा। जिसकी कीमत भी आम लोगों की पहुंच में है। मार्केट में नोकिया की नई सुविधा वाला स्मार्टफोन C210 है।

इसके तहत एचएमडी Global ने Nokia G310 5G और Nokia C210 शामिल है। दोनों फोन्स में एंड्रॉयड 13 और स्नैपड्रैगन प्रोसेसर है। G310 5G में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सहित तीन रियर कैमरे की सुविधा दी गई है। वहीं C210 में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा है। सबसे अच्छी बात यह है कि नोकिया G310 5G QuickFix टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जिसकी मदद से यह फोन स्वयं से ही रिपेयर हो जाएगा।

ये है कीमत

नोकिया C210: पहले फोन की कीमत 186 डॉलर, यानी लगभग 15,000 रुपये है, वहीं दूसरा 109 डॉलर, यानी लगभग 9,000 रुपये है। C210 ग्रे और G310 5G सिंगल ब्लू है।

इसी महीने होगा लॉन्च

C210- जानकारी अनुसार नोकिया C210 14 सितंबर से उपलब्ध होगा। वहीं G310 5G 24 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। Nokia G310 5G के मूल संस्करण में एंड्रॉयड 13 है। इस फोन में 720 x 1612 पिक्सल का रिजॉल्यूशन और 90 Hz का रिफ्रेश रेट है, 6.56 इंच का HD+ डिस्प्ले है। Display में 2.5D कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास 3 है। स्नैपड्रैगन 480+ 5G प्रोसेसर वाला फोन 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इस फोन में QuickFix डिजाइन है।

ये सुविधा भी

इस क्विकफिक्स डिजाइन से यूजर्स फोन की चार्जिंग पोर्ट बदल सकते हैं। बैटरी को बदल सकते हैं और गाइड के साथ स्क्रीन को फिर से बना सकते हैं। Nokia ने स्वयं मरम्मत करने के लिए iFixit से सहयोग किया है। G310 5G में 3 रियर कैमरे हैं- पहला 50 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरे दो 2-2 मेगापिक्सल के हैं। 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।

ऐसे मिलेंगे फीचर्स

नोकिया G310 5G में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, GPS/AGPS, USB OTG, माइक्रो यूएसबी और 3.5 mm हेडफोन जैक हैं। फोन में दो सेंसर हैं- फेस अनलॉक और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर।

देखें बैटरी बैकअप

नोकिया G310 5G की बैटरी 5000mAh है और 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन को जलरोधक क्षमता के लिए IP52 रेटिंग मिली है। यह स्मार्टफोन गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन वाला 6.3 इंच डिस्प्ले है। स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर के साथ फोन में 32 जीबी की स्टोरेज और 3 जीबी तक रैम है। वहीं दोहरा रियर कैमरा है। पहला 13 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा 2 मेगापिक्सल का है।

फ्रंट में 5 मेगापिक्सल कैमरा

Nokia C210- इस फोन में फ्लंट में पांच मेगापिक्सल का कैमरा है। C210 में 4G, ब्लूटूथ 5, 3.5 mm जैक, GPS/AGPS, USB टाईप-सी पोर्ट, USB OTG और Wi-Fi हैं। फोन का वजन 167 ग्राम है और इसमें 3000mAh की बैटरी दी गई है।

janjaagrukta.com