राष्ट्रीय खेल दिवस : अपनी मांगों को लेकर प्रदेश के खिलाड़ी करेंगे आज प्रदर्शन

खेल मंत्री के निवास का घेराव करेंगे।

राष्ट्रीय खेल दिवस : अपनी मांगों को लेकर प्रदेश के खिलाड़ी करेंगे आज प्रदर्शन

रायपुर, जनजागरुकता। राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी पिछले 4 वर्षों से लंबित मांगों को लेकर सड़क की लड़ाई लड़ने के लिए कमर कस ली है। इसी तारतम्य में “रायपुर चलो“ नारे के साथ खिलाड़ी मंगलवार को राजधानी रायपुर के मरीन ड्राइव में एकत्रित होकर प्रदर्शन करेंगे। ये खिलाड़ी खेल मंत्री के निवास का घेराव करेंगे। इन खिलाड़ियों को भाजयुमो का समर्थन प्राप्त है। वहीं खिलाड़ियों ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। 

खेल अलंकरण समारोह पिछले चार वर्षों से बंद

भाजपा के प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने कहा कि खेल दिवस पर 29 अगस्त को खेल अलंकरण समारोह पिछले चार वर्षों से बंद है। इन खिलाड़ियों को कांग्रेस कार्यालय बुलाकर खेल प्रतिभा सम्मान का आयोजन कर खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र बाँटने का आरोप लगाया है। इस तरह खिलाड़ियों को गुमराह कर उनके सम्मान को भी ठेस पहुंचाई जा रही है। कांग्रेस के नेता खिलाड़ियों को कांग्रेस कार्यकर्ता समझकर ट्रीट कर रहे है।

janjaagrukta.com