प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 सितंबर को आएंगे रायगढ़
पीएम मोदी आमसभा से पहले एसईसीएल, रेल्वे, एनटीपीसी के प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे।
रायपुर, जनजागरुकता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 सितंबर को रायगढ़ के कोडतराई में एक आमसभा को संबोधित करेंगे। आमसभा से पहले एसईसीएल, रेल्वे, एनटीपीसी के प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे। छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान रखते हुए पीएम नरेन्द्र मोदी की यह सभा काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। यह सभा पहले 17 अगस्त को होने वाली थी। लेकिन पीएम मोदी की व्यस्तता के चलते उनका कार्यक्रम टल गया था। लेकिन छत्तीसगढ़ भाजपा नेताओं के निवेदन के चलते प्रधानमंत्री कार्यालय ने फिर से पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ का दौरा कार्यक्रम तय किया गया है।