Breaking- छत्तीसगढ़ में सेतुबंध योगासन में बना गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड

राजधानी रायपुर के इंडोर स्टेडियम में सामूहिक योगाभ्यास में सभी जिलों के योग साधक शामिल हुए। खास बात ये रही कि नेत्रहीन साधकों ने भी भागीदारी दी।

Breaking- छत्तीसगढ़ में सेतुबंध योगासन में बना गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड

रायपुर, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ योग आयोग के मार्गदर्शन में रविवार को सुबह रायपुर के बूढ़ापारा स्थित स्व. बलबीर जुनेजा इंडोर स्टेडियम में सेतुबंध आसन का सामूहिक योगाभ्यास रखा गया। जहां 1500 योगसाधकों ने सेतुबंध योग कर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया। 

गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड संस्था के मनीष बिश्नोई ने रिकॉर्ड के लिए छत्तीसगढ़ योग आयोग अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा को एक प्रमाण पत्र भी सौंपा। छत्तीसगढ़ योग आयोग के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। 

सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में आधे घंटे तक सेतुबंध आसन के साथ-साथ अन्य आसन, प्राणायाम तथा ध्यान का अभ्यास भी कराया गया। इस सामूहिक योगाभ्यास की सबसे बड़ी बात यह रही कि इसमें छत्तीसगढ़ के योग सेवा केन्द्रों के सभी जिलों के प्रतिभागी सहित नेत्रहीन योग साधक भी शामिल हुए।

नेत्रहीन योग साधक भी शामिल हुए

गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करने के लिए समीर बिश्नोई, छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, छत्तीसगढ़ महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक, सीएम प्रतिनिधि के रूप में निजी सचिव प्रदीप शर्मा, महापौर एजाज ढेबर, पार्षद मृत्युंजय दुबे व छ्त्तीसगढ़ योग केन्द्रों के ट्रेनर व बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग योग साधक मौजूद थे। इसमें सबसे बड़ी बात यह रही कि इसमें नेत्रहीन योग साधक बच्चे भी शामिल हुए।

    

एक दिन पहले किया था पूर्वाभ्यास

बता दें छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा आयोजित सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम के तहत सेतुबंध आसन का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए लगभग 1500 से अधिक योग साधकों ने एक दिन पहले बूढ़ापारा स्थित स्वर्गीय बलबीर जुनेजा इंडोर स्टेडियम में पूर्वाभ्यास किया था।

 

योग आयोग का नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज

आज 10 सितंबर को सुबह 9 बजे से 11 बजे तक सेतुबंध आसन का सामूहिक प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश भर से आए बड़ी संख्या में लोगों ने सामूहिक योगाभ्यास का प्रदर्शन कर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना स्थान दर्ज कराया।

वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज होना हमारे लिए बड़ी उपलब्धि- ज्ञानेश शर्मा

योग आयोग के अध्यक्ष  ज्ञानेश शर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा लोगों को योग के महत्व के प्रति जागरूक करने और स्वस्थ जीवन शैली के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम किया गया है। छत्तीसगढ़ योग आयोग पहले भी गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना स्थान बना चुका है। लेकिन आज का गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने आप में बड़ी बात है। लोग आज अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरुक हो रहे हैं। जिसके चलते लोगों का रूझान योग के प्रति बढ़ा है।  

सामूहिक योगाभ्यास में सभी तरह के लोग शामिल

सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में आधे घंटे तक सेतुबंध आसन के साथ-साथ अन्य आसनों, प्राणायाम तथा ध्यान का अभ्यास भी कराया गया। छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के प्रतिभागी सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में शामिल हुए। 1500 से अधिक प्रतिभागियों ने सामूहिक योगाभ्यास के लिए पंजीयन कराया था। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और नागरिक भी शामिल हुए।

janjaagrukta.com