शांति भंग की कोशिश, विसर्जन झांकी में बदमाशों के पास से मिला चाकू, ब्लेड, कैंची

राजधानी की पुूलिस ने गणेश विसर्जन झांकी के दौरान गुंडे, बदमाशों पर विशेष नजर रखी थी। अभियान में 52 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।

शांति भंग की कोशिश, विसर्जन झांकी में बदमाशों के पास से मिला चाकू, ब्लेड, कैंची

रायपुर, जनजागरुकता। गणेश विसर्जन झांकी के दौरान पुलिस ने गुंडे, बदमाशों पर विशेष नजर रखी थी। इस दौरान अभियान चलाकर अपराधिक तत्वों की धरपकड़ की गई। जांच में बदमाशों के पास से चाकू, ब्लेड, कैंची मिले। वहीं शराब लेकर घुमते सहित अन्य 52 अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़े।

ये सभी झांकी में शांति भंग करने की कोशिश करते हुए नजर आए। सभी को पुलिस ने गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। 29 के खिलाफ आर्म्स एक्ट, आबकारी अधिनियम तथा नारकोटिक्स एक्ट तथा चोरी का प्रकरण दर्ज कर कार्रवाही की गई है। पुलिस ने इन अपराधियों पर नजर रखने के लिए विशेष सख्ती बरती थी। सादे वर्दी में कई पुलिस कर्मी तैनात किए गए थे।

janjaagrukta.com