मदद के बहाने बुजुर्ग का 50 हजार लेकर भागने वाला फर्जी पुलिसकर्मी गिरफ्तार

मदद करने के बहाने से अनजान युवक ने खुद को पुलिसकर्मी बताया। इस बहाने उसने पैसा निकालने के लिए फॉर्म में बुजुर्ग का हस्ताक्षर कराया और 50 हजार रुपए लेकर फरार हो गया।

मदद के बहाने बुजुर्ग का 50 हजार लेकर भागने वाला फर्जी पुलिसकर्मी गिरफ्तार

जांजगीर, जनजागरुकता डेस्क। फर्जी पुलिसकर्मी बनकर मदद के बहाने गुमराह करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मदद करने के बहाने भरोसा देकर बैंक से एक बुजुर्ग का 50 हजार रुपए लेकर फरार हो गया था।

शिवरीनारायण पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के बेल्हा निवासी भरत लाल कश्यप (75 साल) पिता जय गोपाल कश्यप अपने खाते से पैसा निकालने के लिए जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शिवरीनारायण गया था। यहां उसे विथड्रॉवल फॉर्म भर कर पैसा निकालना था। उसकी मदद करने के लिए एक अनजान युवक आया और उसने खुद को पुलिसकर्मी बताया। इस बहाने उसने पैसा निकालने के लिए फॉर्म में बुजुर्ग का हस्ताक्षर करा लिया और 50 हजार रुपए लेकर फरार हो गया।

थाने में लिखाई थी रिपोर्ट

घटना की रिपोर्ट भरत लाल ने थाना में लिखाई थी। पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी का फुटेज खंगाला। उसके आधार पर सोठी थाना सक्ती निवासी हरिशंकर डेंसिल उर्फ राहुल की खोज के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

janjaagrukta.com