Accident: मजदूरों से भरी पिकअप पलटी, तीन की मौत..
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग ने बताया कि इस हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई है। सभी मृतक ओडिशा के निवासी हैं और घायलों को बेहतर इलाज के लिए मेकाज भेजा गया है। मरने वालों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
रायपुर, जनजागरुकता। जगदलपुर के बकावंड ब्लॉक में शनिवार शाम एक पिकअप वाहन पलटने से एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस घटना में तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुछ लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। बकावंड ब्लॉक के पंडानार में स्थित रोहित चावडा के कृषि फार्म में ओडिशा से मजदूर बुलाए गए थे। शनिवार को काम खत्म होने के बाद इन्हें वापस ले जाने के लिए पिकअप भेजा गया था। इसी दौरान रास्ते में पिकअप पलट गई, जिससे तीन मजदूरों की जान चली गई।
स्थानीय लोगों के अनुसार, रोजाना इसी तरह ओडिशा से दर्जनों मजदूरों को पिकअप में लाया और ले जाया जाता है। बताया जा रहा है कि इनमें नाबालिग भी शामिल होते हैं। हादसे में सभी मजदूर घायल हो गए, जिन्हें पास के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान तीन की जान नहीं बचाई जा सकी और कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग ने बताया कि इस हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई है। सभी मृतक ओडिशा के निवासी हैं और घायलों को बेहतर इलाज के लिए मेकाज भेजा गया है। मरने वालों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।