'चंद्रमुखी 2' से राघव के बाद कंगना रणौत का शाही अंदाज आया सामने

कंगना बॉलीवुड की बोल्ड क्वीन हैं। इस फिल्म को लेकर लगातार अपडेट्स सामने आ रहे हैं।

'चंद्रमुखी 2' से राघव के बाद कंगना रणौत का शाही अंदाज आया सामने

जनजागरुकता, एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत इन दिनों फिल्म  'चंद्रमुखी 2' को लेकर काफी सुर्खियों में है। कंगना बॉलीवुड की बोल्ड क्वीन हैं। इस फिल्म को लेकर लगातार अपडेट्स सामने आ रहे हैं। 

बता दें कंगना रणौत अक्सर किसी न किसी मुद्दे पर सुर्खियों में रहती हैं। अक्सर किसी विषय पर बोलती नजर आ जाती हैं। कंगना अपने बयानों की तरह अपनी फिल्मों को लेकर भी मशहूर हैं। कुछ समय पहले 'चंद्रमुखी 2' फिल्म से अभिनेता राघव लॉरेंस का पहला लुक रिवील हुआ था। इसके बाद फैंस कंगना रणौत के पहले लुक का इंतजार कर रहे थे।

फैंस का इंतजार खत्म हो गया है। मेकर्स ने 'चंद्रमुखी 2' से कंगना रणौत का पहला लुक रिवील कर दिया है, जिसमें वह रानी के रूप में बहुत खूबसूरत लग रही हैं। उनके शाही अंदाज का रूप देखते ही बन रहा है।

janjaagrukta.com