अमृत भारत स्टेशन योजना- एयरपोर्ट की तरह रेल्वे को भी बेच देंगे पीएम मोदी- सीएम बघेल
सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि अभी नगरनार बना नहीं है और उसे बेचने की तैयारी चल रही है।
रायपुर, जनजागरुकता। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देशभर के 1309 स्टेशनों का शिलान्यास किया गया। पहले चरण में 508 स्टेशनों की आधारशिला रखी गई। इधर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कटाक्ष करते हुए अमृत भारत स्टेशन योजना पर ही सवाल खड़े कर दिए। उन्होने कहा कि जिस तरह एयरपोर्ट का विस्तार किया गया,करोड़ों रुपए खर्च कर एयरपोर्ट को नीलाम कर दिया। स्टेशनों का भी विस्तार कर उसका भी निजीकरण कर बेच दिया जाएगा।
देश की संपत्ति को बेचेंगे तो उसका विरोध होगा
मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि ट्रेनों के देर से चलने को लेकर मैंने PM को पत्र लिखा, लेकिन व्यवस्था सुधारने की बजाए की बिगड़ती जा रही है। देश की संपत्ति को बेचेंगे तो उसका विरोध होगा। अभी नगरनार बना नहीं है और उसे बेचने की तैयारी चल रही है।
पहले धान खरीदी को लेकर झूठ बोले, इस बार क्या बोलेंगे
पीएम मोदी के आगामी दौरे के सवाल पर सीएम बघेल ने का कि पीएम मोदी पहले भी आए थे और धान खरीदी को लेकर झूठ बोल कर गए। उनके फिर आने की चर्चा है ना जाने क्या बोल कर जाएंगे।