ईडी की छापेमारी पर गुस्सा- महापौर एजाज के समर्थकों का बंगले के बाहर प्रदर्शन
सभापति प्रमोद दुबे ने कहा कि ईडी तानाशाह रवैया अपना रहा है। दुबे ने कहा रमजान के महीने में सभी का उपवास चल रहा है। ऐसे में उन्हें ईडी दबाव न बनाए। एजाज ढेबर की मां को दवाई दी जाए।
रायपुर, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ में लगातार चल रही ईडी की कार्रवाई से राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। प्रशासनिक अधिकारियों के साथ व्यापारी, ठेकेदार, नेताओं के साथ कांग्रेस के पदाधिकारियों में खासे चिंता है। इस बार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने रायपुर महापौर एजाज ढेबर के बंगले पर पहुंची है।
मामले की सूचना मिलते ही बंगले के बाहर महापौर के समर्थकों की भीड़ लग गई है। समर्थक प्रवर्तन निदेशालय के इस रवैये पर अपना विरोध जता रहे हैं। इस दौरान पूर्व महापौर प्रमोद दुबे भी मौजूद हैं। उन्होंने ईडी अधिकारियों से कहा कि एजाज ढेबर की मां बीपी की मरीज हैं। रमजान के महीने में सभी का उपवास चल रहा है। ऐसे में उन्हें ईडी दबाव न बनाए। एजाज ढेबर की मां को दवाई दी जाए।
मां बुजुर्ग हैं उनका ध्यान रखा जाए
प्रमोद दुबे का कहना है कि जब तक ईडी की कार्रवाई चलती रहेगी तब तक हम यहां प्रदर्शन करते रहेंगे। दुबे का कहना है कि उनकी मां 75 साल की है, वह मरीज है। उपवास है, दवाई चलती है। आखिर दवाई को तो समय पर दे देंगे ना ? बाकी चीजों के लिए हमारा हस्तक्षेप नहीं है, लेकिन वे सीनियर सिटीजन हैं।
अधिकारियों से आग्रह मां पर दबाव न बनाया जाए
दुबे ने आगे कहा कि ढेबर की मां की उम्र को देखते हुए हम अधिकारियों से आग्रह कर रहे हैं कि समय पर दवाई दे दें, उनका ख्याल रखें। कोई दबाव उनके ऊपर ना बनाएं। एक पुत्र होने के नाते उनका भी कर्तव्य है, सिर्फ छापा मारना है उनका कर्तव्य नहीं है। इतने संवेदनशील होंगे हमें ऐसा लगता है।