यूक्रेनी ड्रोन हमले में रूस का एक और युद्धपोत तबाह

जेलेंस्की की सेना ने वीडियो जारी कर काला सागर में यूक्रेन ने हमले का सबूत दिया है।

यूक्रेनी ड्रोन हमले में रूस का एक और युद्धपोत तबाह

कीव, जनजागरुकता डेस्क। काला सागर में यूक्रेन ने ड्रोन से हमला कर एक रूसी युद्धपोत को तबाह कर दिया है। जेलेंस्की की सेना ने वीडियो जारी कर बकायदा सबूत भी दिया है। यह हमला समुद्री ड्रोन के जरिए किया गया। इस वीडियो में समुद्री ड्रोन को तेजी से रूसी युद्धपोत की ओर बढ़ते दिखाया गया है।

यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने काला सागर में ड्रोन हमला कर एक रूसी युद्धपोत को क्षतिग्रस्त कर दिया है। यह हमला रूसी बंदरगाह नोवोरोस्सिएस्क के पास किया गया है। नोवोरोस्सिएस्क काला सागर में रूसी निर्यात का एक प्रमुख केंद्र है। 

रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसने अपने नौसैनिक अड्डे पर यूक्रेन के हमले को नाकाम कर दिया है, जिसमें दो समुद्री ड्रोन शामिल थे, लेकिन उसने किसी नुकसान की बात स्वीकार नहीं की। लेकिन, यूक्रेनी सिक्योरिटी सर्विस के सूत्रों का कहना है कि उसके ड्रोन ने रूसी युद्धपोत ओलेनेगॉर्स्की गोर्न्याक पर हमला किया जिसमें उसे गंभीर क्षति पहुंची।

janjaagrukta.com