सुको से राहुल गांधी को राहत मिलने पर कांग्रेस ने मनाई खुशियां

कार्यालय में कांग्रेस नेताओं ने पटाखे फोड़े और एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाई।

सुको से राहुल गांधी को राहत मिलने पर कांग्रेस ने मनाई खुशियां

रायपुर, जनजागरुकता। कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। मोदी सरनेम मानहानि मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला देते हुए राहुल गांधी की दोषसिद्धि पर रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट में राहुल गांधी का पक्ष अभिषेक मनु सिंघवी ने रखा। सजा पहले से राहुल गांधी की निलंबित है। संसद सदस्यता बहाल हो सके, इसके लिए जरूरी है कि दोष सिद्धि पर भी रोक लगे। सुप्रीम कोर्ट से राहुल गांधी को राहत मिलने से कांग्रेस में हर्ष की लहर है।

 

कांग्रेस नेताओं ने फोड़े पटाखे 

कांग्रेस  नेताओं ने पटाखे और मिठाईयां बांट कर खुशियों का इजहार किया। वहीं दूसरी ओर मोदी सरकार को कोसने में भी कमी नहीं कर रहे है। प्रदेश कांग्रेस भवन में कांग्रेस  प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने फटाखे फोड़ कर खुशियां मनाई। वहीं एक दूसरे को मिठाईयां भी खिलाई। इस दौरान प्रवक्ता चंद्रशेखर शुक्ला, अजीत कुकरेजा, धनजय ठाकुर, विकास बजाज,नितिन भंसाली सहित कई कांग्रेसी मौजूद  थे।

janjaagrukta.com