निर्माणाधीन म्यूजियम, लायब्रेरी सहित लग्जरी फैमली कॉटेज का जायजा लेने पहुंचे- कलेक्टर
पर्यटक ग्राम के रूप में तेजी से उभरता बारनवापारा, सुविधाओं के विस्तार से पर्यटकों को अधिक लाभ मिलेगा।
बलौदाबाजार, जनजागरुकता। कलेक्टर चंदन कुमार ने आज बारनवापारा पहुंचकर वन विभाग द्वारा पर्यटकों के विस्तार के लिए वन विभाग द्वारा बनाएं जा रहे विभिन्न विकास कार्यो का अवलोकन कर जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन म्यूजियम, लायब्रेरी, लग्जरी फैमली कॉटेज, पशु चिकित्सालय, नये पर्यटक सुविधा केंद्र, पर्यटक ग्राम बार,व न विभाग कार्यालय, छात्रावास सहित नये विभिन्न स्थलों एवं कार्यालयों में पहुँचकर विस्तृत अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने 3 पुराने कॉटेज को रेनोवेट कर वर्ल्ड क्लास फैमली कॉटेज में तब्दील की जा रही कार्यो की जमकर प्रशंसा की।
कॉटेज के संबंध में डीएफओ मयंक अग्रवाल ने बताया कि इसे परिवार के सदस्यों की सहूलियत एवं गांव के पुराने जमाने के घरों के हिसाब से ही डिजाइन किया जा रहा है। एक कॉटेज में 2 रुम,1 किचन, 2 हेल्पर की रुकने की पूरी व्यवस्था है। 2 कॉटेज लगभग बनकर तैयार हो गया है। तीसरे का निर्माण कार्य जारी है। इसके साथ ही इसके पास में म्यूजियम भी तैयार किए गए है। जिसमें बलौदाबाजार में मिलने वाले विभिन्न स्टोन, बारनवापारा में पाएं जाने वाले जानवरों, पशु पक्षियों की जीवंत चित्रण एव जानकारी मुहैया कराया गया है। जो बच्चों एवं आने वाले पर्यटकों के लिए बेहद ही ज्ञानवर्धक है। इसके साथ ही मुख्य चौक में नये पर्यटक सुविधा केंद्र बनाएं जा रहे है। जिससे आने वाले पर्यटकों को एकीकृत जानकारी एवं सुविधाएं एक ही जगह मिल जाएगी। स्थानीय ग्रामीणों एवं पर्यटकों के लिए एक लायब्रेरी भी बनाई जा रही है। जहाँ पर सभी वर्गो के लिए पढ़ने लिखने के पर्याप्त किताबे उपलब्ध रहेंगी।
इनकी उपस्थिति रही
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर कुमार ने बिजली व्यवस्था को और अधिक दुरुस्त करने के निर्देश क्रेडा विभाग के अधिकारियों को दिए है। साथ ही कुछ सोलर प्लांट के पुराने एवं बैटरी काम नही करनें की शिकायतों को बहुत ही गम्भीरता से लिए है। निरीक्षण के दौरान एसडीएम भूपेंद्र अग्रवाल सहित वन विभाग के आला अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।