ट्रेन हादसा- अमेरिकी राष्ट्रपति ने जताया दुख, कहा- संकट की इस घड़ी में अमेरिका भारत के साथ

एनसीपी नेता शरद पवार ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से इस्तीफा मांगा है। वहीं कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने केन्द्र सरकार से नौ सवाल पूछे है।

ट्रेन हादसा- अमेरिकी राष्ट्रपति ने जताया दुख, कहा- संकट की इस घड़ी में अमेरिका भारत के साथ

भुवनेश्वर, जनजागरुकता डेस्क। ओडिशा के बालासोर के बहनागा बाजार में शुक्रवार को हुए रेल हादसे को लेकर विपक्ष मोदी सरकार को घेरने में लगी है। एनसीपी नेता शरद पवार ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से इस्तीफा मांगा है। वहीं कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने केन्द्र सरकार से नौ सवाल पूछे है। केन्द्र सरकार ने ट्रेन हादसे में प्रभावित हुए लोगों को राहत देने में लगी है। इस घटना की जांच रिपोर्ट सौंप दिया गया है। इधर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने बालासोर में हुए रेल दुर्घटना पर दुख जताते हुए कहा कि इस दुख की घड़ीं में अमेरिका भारत के साथ है।

 

288 जाने गई, 1175 घायल अस्पताल में 

बता दें ओडिशा के बालासोर के बहनागा बाजार में शुक्रवार को हुए रेल हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 288 तक पहुंच गई है। 1175 घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया, इनमें से 793 को छुट्टी दे दी गई और 382 का इलाज चल रहा है। दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख, गंभीर रूप से घायलों को दो लाख रुपये और अन्य घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद ओडिशा पहुंचे। इस दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे और उन्होंने हालात का जायजा लिया।

रेल हादसे पर जो बाइडन ने जताया दुख

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने ओडिशा में हुई भीषण ट्रेन दुर्घटना पर दुख जताया और पीड़ितों के लिए प्रार्थना की। ह्वाइट हाउस द्वारा जारी बयान में राष्ट्रपति बाइडन ने कहा कि वह और उनकी पत्नी जिल बाइडन को भारत में हुई भीषण ट्रेन दुर्घटना से बड़ी सदमा लगा है। भयावह हादसे में अपनों को खोने वाले परिवारों और घायलों के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं। अमेरिका इस दुख की घड़ी में भारत के लोगों के साथ खड़ा है।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से रांकापा नेता शरद पवार ने मांगा इस्तीफा

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार ने ओडिशा में हुए भीषण ट्रेन हादसे के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के इस्तीफे की मांग की है। पवार ने लाल बहादुर शास्त्री का उदाहरण दिया, जब एक ट्रेन दुर्घटना के बाद शास्त्री ने रेल मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था।

कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर दागे नौ सवाल

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शनिवार को ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण हादसे के बाद सरकार से नौ सवाल पूछे। कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया कि प्रारंभिक समाचार रिपोर्टों से पता चलता है कि बालासोर, ओडिशा ट्रेन दुर्घटना सिग्नलिंग प्रणाली की विफलता के कारण हुई। उन्होंने आगे ट्वीट किया कि रेल मंत्री और रेल मंत्रालय क्यों बेपरवाह या अनभिज्ञ या लापरवाह थे। सुरजेवाला ने कहा कि हाल ही में कई मालगाड़ियों के पटरी से उतरने, जहां कई लोको पायलटों की मौत हो गई और वैगन नष्ट हो गए, रेल सुरक्षा की कमी पर पर्याप्त अलार्म क्यों नहीं उठाया गया, जिससे मंत्री और रेल मंत्रालय को उचित उपाय करने के लिए मजबूर होना पड़ा।

58 ट्रेनें रद्द, 81 के मार्ग में परिवर्तन

रेल मंत्रालय के प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने शनिवार को बताया कि कुल 58 ट्रेनें चलाई गई हैं। रद्द, 81 डायवर्ट और 10 के मार्ग में बदलाव किया है। सूचना प्रकाशन रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक अमिताभ शर्मा ने कहा कि अब तक कुल 58 ट्रेनें रद्द की गई हैं, 81 को डायवर्ट किया गया और 10 को टर्मिनेट किया गया।" अमिताभ शर्मा ने कहा कि काम तेजी से चल रहा है और जल्द ही मरम्मत की जाएगी। पहले हम डाउनलाइन की मरम्मत का काम पूरा करेंगे।

janjaagrukta.com