विधानसभा मानसून सत्र- तीसरे दिन अजय चंद्राकर ने कहा I LOVE YOU

विधानसभा में तीसरे दिन एक तरफ सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप को लेकर तनातनी का माहौल रहा, तो वहीं इसके पहले टिप्पणी, हंसी-मजाक का माहौल भी देखा गया।

विधानसभा मानसून सत्र- तीसरे दिन अजय चंद्राकर ने कहा I LOVE YOU

रायपुर, जनजागरुकता। राजनीति में पक्ष-विपक्ष के बीच किसी न किसी बात पर, या बहाने से नोक-झोंक होती रहती है। कभी विरोध, आक्रोष, तो कभी हंसी-ठिठोली भी होती है। यही माहौल आज छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन देखने को मिला। आज एक तरफ सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप को लेकर तनातनी का माहौल रहा, तो वहीं इसके पहले टिप्पणी, हंसी-मजाक का माहौल भी देखा गया। यहां तक विधानसभा में आई लव यू शब्द भी गुंजे।

गुरुवार को विधानसभा में उस समय हास्य-परिहास का माहौल बन गया जब सदन में चर्चा के दौरान भाजपा के विधायक अजय चंद्राकर ने कवासी लखमा को आई लव यू कह दिया। उसके बाद सदन ठहकों से गूंज उठा। 

अध्यक्ष ने की टिप्पणी

सदन में सीएम भूपेश बघेल के आने पर अजय चंद्राकर जब सड़क निर्माण को लेकर जोर-जोर से बोलेने लगे, तो विधानसभा अध्यक्ष ने टिप्पणी की ”सीएम के आने पर चन्द्राकर जी उतेजित हो जाते है।“

क्या मैं उत्प्रेरक का काम कर रहा हूं..

उसके बाद सीएम बघेल ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अजय जी कभी लखमा जी को आई लव यू बोल रहे हैं, कभी किसी को देख कर उत्प्रेरित होने की बात कह रहे हैं। क्या मैं इनके लिए उत्प्रेरक होने का काम कर रहा हूं? क्या चन्द्राकर जी के शौक बदल रहे हैं..

ऐसी भी नोकझोंक..

वहीं बीजेपी विधायक पुन्नूलाल मोहिले ने सवाल किया कि आई लव यू किसे कहा जाता है। इस पर अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत ने कहा कि पुन्नूलाल मोहिले ‘आई लव यू’ के एक्सपर्ट हैं। इस पर कांग्रेस के विधायक अरुण वोरा ने कहा कि अजय चंद्राकर की आई लव यू बोलने की उम्र नहीं है। अगर वे इस उम्र में आई लव यू बोलेंगे तो हम क्या करेंगे। इस पर अजय चंद्राकर ने कहा कि आपके दिमाग में अश्लीलता भरी है। इस पर अरुण वोरा ने आपत्ति जताई। आई लव यू तो किसी को भी बोल सकते हैं। प्यार से एक कुत्ते को भी आई लव यू कहते हैं।

कुत्ते के लिए कहा है- मंत्री डहरिया

इसके बाद एक जवाब के दौरान बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि मंत्री की भाषा आपत्तिजनक है। इस पर अध्‍यक्ष डॉ. महंत ने हस्‍तक्षेप करते हुए कहा कि आप थोड़ा विलंब से आए हो क्‍या। आप शुरू से बैठे हैं। आज चंद्राकर जी ने आई लव यू से शुरुआत किया है। इस पर मंत्री डहरिया ने कहा कि वो कुत्ते के लिए कहा है मेरे लिए नहीं कहा है।

janjaagrukta.com