विधानसभा सत्र- शराब से मौत के मुद्दे पर जवाब नहीं मिला, तो विस अध्यक्ष ने कहा स्पष्ट उत्तर सदन में रखें
नेता प्रतिपक्ष ने जांजगीर के ग्राम रोगदा में 3 लोगों की शराब से होने वाली मौत का मामला उठाया। इस दौरान जवाब नहीं मिलने पर विपक्ष ने शोर-शराबा किया। तब विस अध्यक्ष ने सही जवाब पेश करने का आदेश दिए।
रायपुर, जनजागरुकता। मानसून सत्र के दूसरे दिन शराब से मौतों का मुद्दा गुंजा। विपक्ष के सवालों के जवाब में सत्तापक्ष का सही जवाब नहीं देने का आरोप लगाते हुए विपक्ष ने खूब हंगामा किया। नेता प्रतिपक्ष ने जांजगीर के ग्राम रोगदा में 3 लोगों की शराब से होने वाली मौत का मामला उठाया। विपक्ष ने इससे जुड़े कई सवाल विभागीय मंत्री से जाननी चाही, लेकिन जवाब नहीं मिल पाया।
मामले पर विभागीय मंत्री कवासी लखमा ने बताया कि विपक्ष जिसे शराब से मौत होना बता रहा है, दरअसल वो दवाई पीकर मरे हैं। जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि शराब से हुई मौत को दवाई से मौत बताकर सरकार सेना का अपमान कर रही है, क्योंकि इसमें सेना के एक जवान की भी मौत हुई है।
विस अध्यक्ष ने मंत्री को दिए आदेश
इस दौरान विपक्ष मामले में बार-बार सदन की कमेटी से जांच कराने की मांग कर रहा था, जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने अपनी सीट पर खड़े होकर मंत्री को निर्देश दिया कि इस मामले में विस्तृत और स्पष्ट उत्तर मंगाकर सदन में कल रखें। जिसके बाद विपक्ष शांत हुआ।
सरकारी दुकान नहीं थी, मौतों का जिम्मेदार कौन ?
जहरीली शराब से मौतों का मामला इससे पहले नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने प्रदेश में उठाया। उन्होंने कहा कि जांजगीर इलाके के नवागढ़ ब्लॉक में जहरीली शराब से 3 मौतें हुई हैं। 15 मई 2023 रोगदा गांव में सेना के जवान नंदलाल, सतीश, परस राम साहू की मौत हुई। जिन इलाकों में जहरीली शराब पीने से मौत हुई है उस इलाके में कोई अधिकृत सरकारी दुकान नहीं थी, ऐसे में इनकी मौतों का जिम्मेदार कौन है ?
सुप्रीम कोर्ट में नहीं है आप जवाब दीजिए- अध्यक्ष
इसी बीच शराब घोटाले पर विपक्ष ने तंज कस दिया, जिसके बाद आबकारी मंत्री ने कहा, मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है, इस मामले में चर्चा नहीं की जा सकती, लिखित में जवाब दिया गया। इसी बीच सवाल का जवाब देने के लिए मोहम्मद अकबर खड़े हुए, जिस पर विपक्ष ने आपत्ति जतायी। विपक्ष की आपत्ति के बाद मंत्री अकबर अपनी सीट पर बैठ गए। अंत में अध्यक्ष चरणदास महंत ने आबकारी मंत्री कवासी लखमा को कहा, सवाल जहरीली शराब से मौत का है, यह मामला सुप्रीम कोर्ट में नहीं है आप जवाब दीजिए।
कांग्रेस कार्यकर्ता बेच रहा था जहरीली शराब- चंदेल
विपक्ष की टिप्पणी के बाद आबकारी मंत्री ने कहा, जहरीली शराब से मौत नही हुई है। दवाई पीकर मौत हुई है यह डॉक्टर की रिपोर्ट है। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा, वहां का कांग्रेस कार्यकर्ता जहरीली शराब बेच रहा था, यह सब अखबारों की कटिंग है। नेता प्रतिपक्ष ने मौत को लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जानकारी मांगी।
कवासी लखमा ने जवाब बदल दिया
जवाब में कबासी लखमा ने कहा, जो शराब बेच रहा था उस पर कार्रवाई हुई है। वह कांग्रेस का कार्यकर्ता नहीं भाजपा कार्यकर्ता है। इस दौरान कवासी लखमा ने सदन में फिर अपना जवाब बदला कहा, जो मौत हुई है वह शराब दुकान की शराब से नहीं मरा है वह जहर पीकर मरा है। उसके बाद विपक्ष ने कहा यह सब सेना के जवान का अपमान है।