विधानसभा में सरकार को घेरने भाजपा ने बनाई रणनीति

भाजपा विधायक दल की बैठक में अविश्वास प्रस्ताव लाने का निर्णय लिया गया है।

विधानसभा में सरकार को घेरने भाजपा ने बनाई रणनीति

रायपुर, जनजागरुकता। रजबंधा मैदान स्थित एकात्म परिसर में भाजपा विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें विधानसभा सत्र के दौरान सदन के अंदर राज्य सरकार को घेरने की रणनीति बनाई गई।

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा, कांग्रेस सरकार के खिलाफ भाजपा अविश्वास प्रस्ताव लाएगी। बैठक में सरकार के खिलाफ 109 बिंदुओं पर आरोप पत्र तय हुआ। इसमें प्रमुख बिंदु- भ्रष्टाचार, कोयला, शराब, राशन, पीएससी, व्यापमं घोटाला, डीएमएएफ, मनरेगा, सीमेंट घोटाला, आत्मानंद स्कूल में घोटाला शामिल है। 

बैठक में ये नेता रहे मौजूद

बैठक में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, बृजमोहन अग्रवाल, शिवरतन शर्मा, अजय चन्द्राकर सहित भाजपा के सभी विधायक मौजूद थे।

janjaagrukta.com