सीएम भूपेश बघेल को बजरंगबली दे सद्बुद्धि- बृजमोहन
बीजेपी के वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं के साथ हनुमान चालीसा पाठ किया।
रायपुर, जनजागरुकता। बजरंग दल पर बैन को लेकर प्रदेश में राजनीति गरम है। भाजपा -कांग्रेस एक-दूसरे पर शब्दभेदी बाण चला रहे हैं। इसी के चलते भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ शुक्रवार को बूढ़ेश्वर हनुमान मंदिर बूढ़ापारा पहुंचकर बजरंगबली से सीएम भूपेश को सद्बुध्दि देने के लिए प्रार्थना की और अपने समर्थकों के साथ सामुहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया।
बृजमोहन ने किया हनुमान चालीसा पाठ
सबसे पहले विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने बूढ़ेश्वर हनुमान मंदिर में हनुमान जी का जयकारा लगाकर हनुमान चालीसा के पाठ की शुरुआत की। देखते ही देखते सैकड़ों नागरिक हनुमान चालीसा पाठ करने पहुंचे। सभी ने एक साथ हनुमान जी की स्तुति की।
बड़ी संख्या में जुटे भक्त और भाजपा कार्यकर्ता
पूर्व मंत्री और वरिष्ठ भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने सीएम भूपेश बघेल और कांग्रेस को सद्बुद्धि देने का निवेदन हनुमान जी से किया। इस दौरान बड़ी संख्या में हनुमान भक्त और भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए।
भाजपा नेताओं के मन में बैठी नफरत का नाश होगा
इधर कांग्रेस ने भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि हनुमान चालीसा का पाठ करने से भाजपा नेताओं के मन में बैठी नफरत के भाव का नाश होगा।
बजरंगबली पर टिप्पणी ठीक नहीं
हनुमान चालीसा पाठ के बाद पत्रकारों से चर्चा में बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और सीएम भूपेश बघेल बजरंगबली और बजरंग दल पर अमर्यादित, अशोभनीय टिप्पणी कर रहे हैं। इस तरह की बातें एक मुखिया को शोभा नहीं देता है। सत्ता के चक्कर में मर्यादा नहीं भूलनी चाहिेए।