बालासोर रेल हादसा : इंटरलॉकिंग में बदलाव के कारण- रेलवे मंत्री वैष्णव

हादसे का कवच से किसी प्रकार का कोई संबध नहीं, बुधवार सुबह तक सामान्य रूट चालू करने की कोशिश, घटना में जिम्मेदार लोगों की पहचान कर ली गई, जांच रिपोर्ट जल्द सामने आ जाएगी।

बालासोर रेल हादसा : इंटरलॉकिंग में बदलाव के कारण- रेलवे मंत्री वैष्णव

भुनेश्वर, जनजागरुकता डेस्क। केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्वनी वैष्णव रेल दुर्घटना के बाद से यहीं पर डटे हुए हैं। उन्होने इंटरलॉकिंग में बदलाव के चलते रेल हादसा होने की बात कही है। घटना में जिम्मेदार लोगों की पहचान भी कर ली गई है। जांच रिपोर्ट जल्द सामने आ जाएगी। सभी डिब्बों को हटा दिया गया है साथ ही शवों को निकाल लिया गया है। पूरी कोशिश है की बुधवार की सुबह तक सामान्य रूट चालू हो जाए। ममता जी ने जो कवच को लेकर कहा वो सही नहीं है। हादसे का कवच से किसी प्रकार का कोई संबध नहीं है। 

ट्रेन दुर्घटना- कई मंत्रियों का डेरा

बता दें ओडिशा के बालासोर ट्रेन हादसे में अब तक आधिकारिक तौर पर 288 लोगों की मौत हो चुकी है। इस दुर्घटना में 900 से ज्यादा लोगों के घायल हुए है।ट्रेन हादसे को 36 घंटे से ज्यादा बीत गए। लेकिन घटना के ठोस कारणों का पता नहीं चल सका है।लेकिन पीएम मोदी के घटना स्थल जाने के बाद पूरे प्रशासन तंत्र को बचाव कार्य में झोंक दिया गया । जिसके कारण पीड़ितों को समय पर अस्पताल पहुंचाया जा सका। पीएम मोदी शनिवार के पहुंचे थे। उनके अलावा रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव, मंत्री धर्मेद्र प्रधान डटे हुए थे । रविवार के स्वास्थ्य मंत्री पहुंचकर अस्पतालों का जायजा लेंगे।     

ट्रेन हादसे पर पीएम मोदी का सख्त तेवर

बालसोर के ट्रेन हादसे स्थल पर जाकर पीएम नरेन्द्र मोदी ने रेल्वे की लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए कड़े लहजे में कहा था कि मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, किसी को बख्शा नहीं जाएगा। इसके बाद रेल्वे प्रशासन मुस्तैदी से काम करना शुरु किया।

   

घटना के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान की गई- रेलमंत्री

इधर केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्वनी वैष्णव रेल दुर्घटना के बाद से यहीं पर डटे हुए हैं। उन्होने इंटरलॉकिंग में बदलाव के चलते रेल हादसा होने की बात कही है। घटना में जिम्मेदार लोगों की पहचान भी कर ली गई है। जांच रिपोर्ट जल्द सामने आ जाएगी। एक ट्रैक की पूरी मरम्मत करने की कोशिश रहेगी। सभी डिब्बों को हटा दिया गया है साथ ही शवों को निकाल लिया गया है। पूरी कोशिश है की बुधवार की सुबह तक सामान्य रूट चालू हो जाए। अश्विनी वैष्णव बोले, ममता जी ने जो कवच को लेकर कहा वो सही नहीं है। हादसे का कवच से किसी प्रकार का कोई संबध नहीं है।

सीएम ममता ने केंद्र सरकार पर सवाल खड़े किए

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव हादसे के बाद से ही घटनास्थल पर डटे हुए हैं।शनिवार को घटनास्थल पर केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक सुबह ही पहुंच गए थे। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मौके पर पहुंचीं। बालासोर पहुंचकर उन्होंने केंद्र सरकार पर सवाल खड़े किए। ममता ने अश्विनी वैष्णव के सामने मीडिया से बात कर कहा।

 

एक ट्रैक की पूरी मरम्मत करने की कोशिश रहेगी

अश्विनी वैष्णव ने बताया कि ये हादसा इंटरलॉकिंग में बदलाव के चलते हुआ है। उन्होंने कहा, कल (3 जून) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिए गए निर्देशों पर तेजी से काम चल रहा है। कल रात (3 जून) को एक ट्रैक काम लगभग पूरा हो गया। एक ट्रैक की पूरी मरम्मत करने की कोशिश रहेगी। बुधवार की सुबह तक सामान्य रूट चालू हो जाए।

मृतकों की पहचान कर परिजनों को सौंपा जा रहा- धर्मेंद्र प्रधान

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया, एनडीआरएफ, ओडीआरएफ और रेलवे की टीमों ने मृतकों की शिनाख्त और पटरियों की मरम्मत के लिए (3 जून) की पूरी रात काम किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ओडिशा पहुंच गए हैं वो अस्पतालों का दौरा करेंगे और स्थिति का जायजा लेंगे। कई ट्रेनों को रद्द और डायवर्ट किया गया है। उन्होंने कहा, पटरियों की बहाली पर काम तेजी से चल रहा है।

janjaagrukta.com