नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जवानों ने पांच बरामद बमों को किया निष्क्रिय..

जानकारी के अनुसार, सीआरपीएफ की 199वीं बटालियन के सतर्क जवानों ने इन बमों का पता लगाकर उन्हें समय रहते निष्क्रिय कर दिया। जवानों ने सड़क पर बिछाए गए 5-5 किलोग्राम के पांच बमों को बरामद कर मौके पर ही नियंत्रित ब्लास्ट के जरिए नष्ट कर दिया।

नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जवानों ने पांच बरामद बमों को किया निष्क्रिय..
Big conspiracy of Naxalites failed, soldiers defused five recovered bombs

रायपुर, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर (Bijapur) में नक्सलियों की बड़ी साजिश को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया है। नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के वाहनों को निशाना बनाने के लिए सड़क पर सीरियल आईईडी बम बिछा रखे थे। यह साजिश मुडवेंदी स्थित सीआरपीएफ कैंप के पास की सड़क पर रची गई थी।

जानकारी के अनुसार, सीआरपीएफ की 199वीं बटालियन के सतर्क जवानों ने इन बमों का पता लगाकर उन्हें समय रहते निष्क्रिय कर दिया। जवानों ने सड़क पर बिछाए गए 5-5 किलोग्राम के पांच बमों को बरामद कर मौके पर ही नियंत्रित ब्लास्ट के जरिए नष्ट कर दिया। विस्फोट इतना तीव्र था कि इसे देखकर किसी का भी दिल दहल सकता है।

सीआरपीएफ जवानों की सतर्कता और तत्परता के कारण एक बड़ा हादसा टल गया। उनकी इस कार्रवाई से नक्सलियों की मंशा पर पानी फिर गया और क्षेत्र में सुरक्षाबलों की मुस्तैदी साबित हुई।

janjaagrukta.com