Breaking : सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, 5 आतंकी ढेर, तलाश अभियान जारी..

सेना के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पांचों आतंकी मारे जा चुके हैं।

Breaking : सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, 5 आतंकी ढेर, तलाश अभियान जारी..
Breaking: Security forces get big success, 5 terrorists killed, search operation continues

जनजागरुकता डेस्क। जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के कुलगाम (Kulgam) जिले के बेहिबाग इलाके के कद्देर गांव में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। गुरुवार, 19 दिसंबर की सुबह, सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई, जिसमें सेना के जवानों ने पांच आतंकियों को मार गिराया। सेना के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पांचों आतंकी मारे जा चुके हैं।

अधिकारियों के अनुसार, बुधवार रात सुरक्षाबलों को कद्देर गांव में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया। तलाशी के दौरान आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी कार्रवाई की।

इस मुठभेड़ में पांच आतंकी ढेर हो गए, जबकि दो जवान घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों के शव बगीचे में पड़े हुए हैं, लेकिन अभी तक उन्हें बरामद नहीं किया जा सका है। फिलहाल इलाके में तलाशी अभियान जारी है।

janjaagrukta.com