Naxalite : 3 इनामी नक्सली समेत 5 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण..

बीजापुर के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि इन नक्सलियों ने पुलिस और सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया।

Naxalite : 3 इनामी नक्सली समेत 5 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण..
"Naxalite: 5 Naxalites including 3 rewarded Naxalites surrendered."

रायपुर, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर (Bijapur) जिले में शुक्रवार को 5 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया। इनमें से तीन नक्सलियों पर कुल 11 लाख रुपये का इनाम घोषित था। इस संबंध में पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी। बीजापुर के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि इन नक्सलियों ने पुलिस और सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया। 

यादव के अनुसार, आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली माओवादी विचारधारा से मोहभंग और आदिवासियों पर हो रहे माओवादी अत्याचारों से परेशान थे। इसके अलावा, वे राज्य सरकार की ‘नियद नेल्लनार’ (आपका अच्छा गांव) योजना से प्रेरित हुए, जो दूरदराज के गांवों में विकास कार्यों को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही है। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में से एक, संतु कोड़मे, माओवादियों की पीएलजीए (पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी) की कंपनी नंबर दो का सक्रिय सदस्य था, और उस पर आठ लाख रुपये का इनाम घोषित था।

janjaagrukta.com