पर्यावरण संरक्षण की शपथ लेकर छत्तीसगढ़ ने बनाया वर्ल्ड रिकार्ड
रायपुर जिले में एक दिन में सबसे अधिक शपथ का विश्व रिकार्ड टूटा है। एक दिन में 1 लाख 75 हजार 209 लोगों के शपथ के साथ मण्डल ने लिमका बुक ऑफ रिकार्ड में नाम दर्ज कराया है।
रायपुर, जनजागरुकता। पर्यावरण संरक्षण की शपथ लेकर छत्तीसगढ़ ने विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है। रायपुर जिले में एक दिन में सबसे अधिक शपथ का विश्व रिकार्ड टूटा है। रायपुर जिले में एक दिन में 1 लाख 75 हजार 209 लोगों के शपथ के साथ मण्डल ने लिमका बुक ऑफ रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कराया है।
रिपोर्ट के मुताबिक सीएम भूपेश बघेल की अपील पर पूरे राज्य में 12 लाख 38 हजार 116 से अधिक लोगों ने शपथ लेकर इंडिया स्टार बुक ऑफ रिकार्ड एवं वर्ल्ड रिकार्ड बुक में मण्डल ने अपना नाम दर्ज कराया।
लोगों में जागरूकता लाने का अभिनव पहल
मण्डल के सदस्य सचिव आरपी तिवारी ने इस जनभागीदारी में शामिल सभी लोगों को धन्यवाद दिया। पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में जनभागीदारी से जन जागरूकता लाने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मण्डल, ईआईएसीपी की यह अभिनव पहल थी।
पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर ने दी बधाई
छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मण्डल द्वारा मिशन लाईफ कार्यक्रम के अंतर्गत 1 जून 2023 को प्रातः 8 बजे से शाम 5 बजे तक शपथ का कार्यक्रम रखा गया था। छत्तीसगढ़ के आवास एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर एवं छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मण्डल के अध्यक्ष सुब्रत साहू ने प्रदेश की जनता को धन्यवाद देते हुए मण्डल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी।