सीजी PSC की प्रारंभिक परीक्षा का शेड्यूल जारी

छत्तीसगढ़ में 12 फरवरी को सीजी पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा होगी। वहीं मध्यप्रदेश में 14 परीक्षाओं का शेड्यूल जारी करते हुए बताया कि 19 मार्च से लेकर 17 दिसंबर 2023 तक परीक्षाएं होगी।

सीजी PSC की प्रारंभिक परीक्षा का शेड्यूल जारी

रायपुर, जनजागरुकता। लोक सेवा आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश परीक्षाओं का शेड्यूल आज जारी कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ में 12 फरवरी को सीजी पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा होगी। वहीं मध्यप्रदेश में 14 परीक्षाओं का शेड्यूल जारी करते हुए एमपी पीएससी ने बताया कि 19 मार्च से लेकर 17 दिसंबर 2023 तक परीक्षाएं होगी।

छत्तीसगढ़ में होने वाली CG PSC की तो 12 फरवरी को परीक्षा होगी। 20 दिसंबर को आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो गई थी। इसके लिए प्रदेश के 28 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बता दें कि CG PSC की वेबसाइट से प्रदेश के 1 लाख 40 हजार के करीब युवाओं ने आवेदन किए हैं। डिप्टी कलेक्टर समेत 210 प्रशासनिक पदों पर परीक्षाएं होगी।

janjaagrukta.com