सीएम भूपेश बघेल ने ठंडाराम मालाकार की मृत्यु पर जताया दुःख
परिवारजनों को स्वेच्छानुदान से 4 लाख रुपए की राशि देने की सीएम ने घोषणा की।
रायपुर, जनजागरुकता। सीएम भूपेश बघेल ने रायगढ़ जिले के घरघोड़ा ब्लाक अंतर्गत ग्राम भालुमार में कबड्डी खेल के दौरान गिरने से ठंडाराम मालाकार की आकस्मिक मृत्यु की घटना पर गहरा दुख प्रकट किया है। सीएम ने इस घटना को बेहद दुखद बताते हुए मृतक ठंडाराम के परिवारजनों के प्रति अपनी शोक संवेदना प्रकट की है।
सीएम बघेल ने स्वेच्छानुदान मद से मृतक के परिवारजनों को 4 लाख रुपए की सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि इसके अलावा मृतक खिलाड़ी के परिवारजनों को राज्य शासन से नियमानुसार सहायता राशि प्रदान की जाएगी।