विपक्षी गठबंधन का नाम 'इंडिया' रखने पर सीएम नीतीश का एतराज
बता दें, गठबंधन का यह नाम पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बेंगलुरु में आयोजित दूसरी विपक्षी बैठक के दौरान सुझाया था, जिसमें 26 विपक्षी दलों ने भाग लिया था।
बंगलुरु, जनजागरुकता डेस्क। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी मोर्चे के लिए 'इंडिया' (भारतीय राष्ट्रीय विकास समावेशी गठबंधन) नाम रखे जाने पर खुश नहीं हैं। बता दें, गठबंधन का यह नाम पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बेंगलुरु में आयोजित दूसरी विपक्षी बैठक के दौरान सुझाया था, जिसमें 26 विपक्षी दलों ने भाग लिया था। इस दौरान सीएम नीतिश की उपेक्षा को लेकर भी नाराज हैं। कहा जा रहा है कि बैठक में कांग्रेस ने अपना दबदबा कायम रखा।
INDIA नाम पर एतराज
बताया जा रहा है कि नाम तय करते समय बिहार के मुख्यमंत्री ने एतराज जताया था। नीतीश कुमार को INDIA नाम पर इसलिए एतराज था क्योंकि इसमें राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के नाम के भी शब्द शामिल हैं। सूत्रों ने बताया कि गठबंधन के नाम ‘इंडिया’ पर सोमवार को अनौपचारिक बैठक में चर्चा हुई थी। सभी दलों ने बहस के बाद आखिरकार मंगलवार को विपक्षी एकता का गठबंधन के नाम इंडिया पर मुहर लगा दी।