नेशनल कांग्रेसः पार्टी को नए शेप में लाने मल्लिकार्जुन कर रहे सर्जरी, छत्तीसगढ़ सहित राजस्थान और हरियाणा के प्रभारी हटाए
नए नेताओं को इन राज्यों में प्रभारी बनाकर गुटबाजी को खत्म करने का जिम्मा दिया है।
नई दिल्ली, जनजागरुकता डेस्क। कांग्रेस पार्टी की लगातार गिरती साख को बचाने के लिए पार्टी के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंत्रणा के साथ सर्जरी कर रहे हैं। वे पूरे एक्शन के साथ पार्टी को मजबूत बनाने में लग गए हैं।
उन्होंने सोमवार को ठोस निर्णय लेते हुए राजस्थान, छत्तीसगढ़ और हरियाणा में प्रदेश प्रभारियों को बदल कर नए नेता को जिम्मेदारी सौंपी है। नए नेताओं को इन राज्यों में प्रभारी बनाकर गुटबाजी को खत्म करने का जिम्मा दिया है। पंजाब में डिप्टी सीएम रहे एक वरिष्ठ नेता का भी प्रमोशन कर उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी गई।
छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी कुमारी शैलजा को
पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी सर्कुलर के मुताबिक पीएल पुनिया को छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी पद से हटा दिया गया है। उनके स्थान पर हरियाणा की धाकड़ दलित नेता और राष्ट्रीय महासचिव कुमारी शैलजा को नया प्रदेश प्रभारी बनाया गया है। वे अब छत्तीसगढ़ में होने वाले अगले असेंबली चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए रणनीति तय करेंगी।
दोहरी जिम्मेदारी में होंगे शक्ति सिंह गोहिल
हरियाणा के प्रभारी पद से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विवेक बंसल को हटा दिया गया है। उनके स्थान पर गुजरात के बड़े नेता शक्ति सिंह गोहिल को हरियाणा प्रभारी बनाया गया है। वे अब दिल्ली के साथ ही हरियाणा में भी पार्टी को मजबूत करने और अगले आम चुनावों में जीत दिलाने के मिशन में जुटेंगे।
सुखजिंदर सिंह रंधावा राजस्थान के प्रभारी
राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रभारी रहे अजय माकन ने इस पद से हटने की इच्छा जताई थी। उनकी इस इच्छा का सम्मान करते हुए पार्टी ने उन्हें इस पद से रिलीव कर दिया है। उनकी जगह पर पंजाब के डिप्टी सीएम रहे वरिष्ठ नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा को राजस्थान का नया प्रदेश प्रभारी बनाया गया है।
पवन कुमार के साथ सहयोगी होंगे गुरदीप सप्पल
पार्टी से जारी सूचना के मुताबिक प्रदेश प्रभारी पद से हटाए गए तीनों वरिष्ठ नेता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभाते रहेंगे। इसके साथ ही मल्लिकार्जुन खरगे के आदेश पर गुरदीप सिंह सप्पल को पार्टी के कार्यालय प्रभारी पवन कुमार बंसल के सहयोगी के रूप में तैनात किया गया है। janjaagrukta.com