पीएम के रायपुर दौरे को लेकर सीएम ने बुलाई हाई लेबल मीटिंग, सुरक्षा के सभी उपाय पर जोर
सीएम भूपेश बघेल ने पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर तैयारियों का बैठक में जायजा लिया। मिनट टू मिनट कार्यक्रम की जानकारी ली।
रायपुर, जनजागरुकता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 7 जुलाई को रायपुर आगमन हो रहा है। पीएम मोदी रायपुर सांइस कालेज मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम के आगमन को देखते हुए छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने रायपुर में यात्रा की तैयारियों की समीक्षा के लिए अपने निवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई।
सीएम बघेल ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए पीएम के मिनट टू मिनट कार्यक्रम की जानकारी ली। कहा कि सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो इस बात का अधिकारी ध्यान रखें। सभी जरूरी तैयारियां रखें। बैठक में एजेंडे में तैयारियों की गहन समीक्षा की गई। इस बैठक में राज्य के मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा और अतिरिक्त मुख्य सचिव सुब्रत साहू मौजूद थे।
सभा स्थल छावनी में रहेगी तब्दील, 1500 पुलिसकर्मियों की तैनाती
इस संबंध में छत्तीसगढ़ पुलिस ने कहा कि पीएम मोदी के एक दिवसीय दौरे के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सुरक्षा और सुचारू वाहनों की आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए लगभग 1500 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। इस व्यवस्था के प्रभारी एडीजी रैंक के अधिकारी हैं।
सभा के लिए 50 प्रवेश व्दार होंगे
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि पीएम की सुरक्षा व्यवस्था में कई अधिकारियों की तैनाती की जा रही है। अधिकांश वीआईपी, वीवीआईपी और अन्य लोगों के लिए अलग प्रवेश द्वार बनाए जा रहे हैं। अतिरिक्त एसपी डीसी पटेल ने कहा, आम लोगों के लिए लगभग 50 प्रवेश बिंदु विकसित किए जा रहे हैं।